Advertisement

दिल्ली: सिग्नेचर ब्रिज पर 24 घंटे में तीसरी मौत, केजरीवाल ने जताई चिंता

जानकारी के मुताबिक दो बाइक सवार शंकर (24) और दीपक (17) नांगलोई की तरफ से आ रहे थे कि तभी उनकी बाइक का एक्सिडेंट हो गया. दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां शंकर की मौत हो गई.

सिग्नेचर ब्रिज (फाइल फोटो) सिग्नेचर ब्रिज (फाइल फोटो)
परमीता शर्मा/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर एक और हादसा हो गया है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. शनिवार सुबह करीब 8.20 बजे पुलिस को फोन पर यह जानकारी दी गई कि सिग्नेचर ब्रिज पर हादसा हो गया है.

जानकारी के मुताबिक दो बाइक सवार शंकर (24) और दीपक (17) नांगलोई की तरफ से आ रहे थे कि तभी उनकी बाइक का एक्सिडेंट हो गया. दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां शंकर की मौत हो गई. वहीं दीपक के घुटने में चोट लगी है. बाइक को शंकर ही चला रहा था जबकि उसका कजिन भाई दीपक पीछे बैठा था. शंकर सेल्समैन की नौकरी करता था और अविवाहित था.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बाइक स्किड होने की वजह से यह हादसा हुआ. जिस समय यह हादसा हुआ दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था लेकिन हादसे के बाद शंकर का हेलमेट उतरकर गिर गया  और उसका सिर डिवाइडर से टकरा गया, जिसके चलते उसे गंभीर चोट आई और बाद में मौत हो गई.

सीएम केजरीवाल ने जताई चिंता

सिग्नेचर ब्रिज पर हो रहे इन हादसों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि सिग्नेचर ब्रिज दिल्ली की शान है और यहां हो रहे हादसों से मैं चिंतित हूं. साथ ही उन्होंने लोगों से यह अपील की है कि वो सेल्फी लेते वक्त सावधानी बरतें और यहां तेज गति से वाहन ना चलाएं. आपकी जिंदगी देश और आपके परिवार के लिए बेहद कीमती है.

Advertisement

पहले भी हुआ था हादसा

इससे पहले शुक्रवार को सिग्नेचर ब्रिज पर बड़ा हादसा हो गया था. यहां सेल्फी ले रहे दो युवकों की पुल से नीचे गिरकर मौत हो गई थी. दोनों युवक बाइक पर सवार थे और इनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. हालांकि, कुछ चश्मदीदों का कहना है कि ये हादसा सेल्फी लेने की वजह से नहीं बल्कि तेज रफ्तार के कारण हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement