Advertisement

डांसर-सिंगर बनने वालों के लिए दिल्ली सरकार का टैलेंट हंट, लॉन्च किया ऐप

सिसोदिया ने कहा कि इस ऐप का इस्तेमाल सबसे पहले उम्मीदवारों का ऑनलाइन चुनाव करने के लिए किया जाएगा और इसके बाद वार्ड स्तर से प्रदेश स्तर तक ग्रैंड फिनाले में विभिन्न स्थलों पर प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी.

ऐप लॉन्च करते मनीष सिसोदिया ऐप लॉन्च करते मनीष सिसोदिया
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

दिल्ली में प्रतिभाशाली गायकों और डांसरों को एक मंच उपलब्ध कराने के मकसद से केजरीवाल सरकार ने सोमवार को एक मोबाइल ऐप शुरू किया. इससे वार्ड स्तर पर योग्य आवेदकों को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल सरकार के कला संस्कृति एवं भाषा विभाग ने ‘डेल्हीज डेट विद डेमोक्रेसी’ ऐप की शुरुआत की है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सचिवालय में ऐप का शुभारंभ करने के बाद कहा, ‘दिल्ली में बहुत प्रतिभा है लेकिन सभी को टीवी कार्यक्रमों और फिल्मों में आने का मौका नहीं मिलता. हम ऐसे उभरते गायकों और डांसरों खासतौर से युवाओं को एक मंच उपलब्ध कराना चाहते हैं जो बड़े सपने देखते हैं लेकिन उनके पास उन सपनों को पूरा करने का जरिया नहीं होता.’

Advertisement

सिसोदिया ने कहा कि इस ऐप का इस्तेमाल सबसे पहले उम्मीदवारों का ऑनलाइन चुनाव करने के लिए किया जाएगा और इसके बाद वार्ड स्तर से प्रदेश स्तर तक ग्रैंड फिनाले में विभिन्न स्थलों पर प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी. सिसोदिया ने कहा, ‘उम्र की कोई सीमा नहीं है और इच्छुक प्रतिभागी मंगलवार से गायन और नृत्य दोनों श्रेणियों में आवेदन भेज सकते हैं. पूरी प्रक्रिया में एक महीना या उससे ज्यादा समय लग सकता है.’

सिंगिंग और डांसिंग प्रतियोगिता

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि साहित्य कला परिषद और दिल्ली कल्याण समिति ने इस पहल के लिए सरकार से हाथ मिलाया है. साहित्य कला परिषद की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कार्यक्रम के इतर कहा कि मुख्य रूप से दो श्रेणियां हैं, गायन( सोलो) और डांस (सोलो या ग्रुप). ऑनलाइन आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 29 मार्च है. उन्होंने कहा, ‘यह पहल केवल दिल्ली वासियों के लिए है और आवदेन देते हुए आवेदक को अपने और अपने वार्ड की जानकारियां देनी होगी. एक ही व्यक्ति के अलग-अलग वार्ड से किए गए आवेदनों को रद्द कर दिया जाएगा.'

Advertisement

ऑनलाइन छंटनी के बाद दिल्ली में 272 वार्डों पर आयोजन स्थलों पर प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा. सिसोदिया ने कहा, ‘वार्ड से हम विधानसभा स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करेंगे और उसके बाद कलस्टर जिला स्तर और फिर प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे.’ अधिकारियों ने बताया कि ग्रैंड फिनाले कनॉट प्लेस में सेंट्रल पार्क में आयोजित किया जाएगा जहां विजयी प्रतिभागियों को मशहूर गायकों और डांसरों के साथ गाने तथा नृत्य का मौका दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement