Advertisement

कुमार विश्वास के तीखे सवाल को सिसोदिया ने बताया 'पार्टी डेमोक्रेसी'

कुमार विश्वास की तीखी बातों पर सिसोदिया ने जवाब दिया कि "आम आदमी पार्टी की यही डेमोक्रेसी है

 मनीष सिसोदिया मनीष सिसोदिया
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

आम आदमी पार्टी के चर्चित चेहरे कुमार विश्वास के सवालों ने 'आप' नेताओं को सन्न कर दिया है. शुक्रवार को वीडियो जारी करते हुए विश्वास ने इशारों ही इशारों में अपने मुखिया अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'आप' भ्रष्टाचार पर मौन हैं और भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं. फिलहाल मनीष सिसोदिया पूरे मामले को पार्टी की डेमोक्रेसी से जोड़ रहे हैं.

Advertisement

शनिवार को जब मनीष सिसोदिया मीडिया से रूबरू हुए तो पत्रकारों के सवालों से बच नही पाएं. कुमार विश्वास की तीखी बातों पर सिसोदिया ने जवाब दिया कि "आम आदमी पार्टी की यही डेमोक्रेसी है, यहां खुल कर बात रखी जाती है. पार्टी के अंदर हों या बाहर, हमारे नेता कोई भी बात रखने से पीछे नही हटते हैं." पार्टी प्रवक्ता दिलीप पाण्डेय ने कुमार विश्वास के वीडियो आंखें खोलने वाला बताते हुए कहा कि "सिर्फ हमारी पार्टी में ही ये ताकत है कि गलत को सलीके से गलत कह सकें."

दरअसल कुमार विश्वास ने 13 मिनट का वीडियो संदेश जारी करते हुए श्रीनगर में जवानों से मारपीट, किसानों की आत्महत्या का ज़िक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साथ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा था कि "अगर आप भ्रष्टाचार मुक्ति के नाम पे सरकार बनाएंगे और फिर आपके लोग ही भ्रष्टाचार करें, लेकिन आप मौन होकर उन्हें बचाएंगे तो लोग सवाल पूछेंगे."

Advertisement

भ्रष्टाचार पर मौन रहने के सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि "जब कोई कॉन्क्रीट जानकारी आती है तो हम अपने मंत्री को हटाने में देर नही करते." इसके अलावा आम आदमी पार्टी ये कहकर भी अपना बचाव कर रही है कि उनके नेता ख़ुद कुमार विश्वास के वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement