Advertisement

प्रदूषण के कारण अब 14 नहीं 19 नवंबर को बाल दिवस मनाएगी दिल्ली सरकार

धुंध के कारण दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है. दिल्ली सरकार ने 14 नवंबर, बाल दिवस के अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को टाल दिया है. अब सभी कार्यक्रम 19 नवंबर को मनाए जाएंगे.

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी जानकारी मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी जानकारी
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली सरकार ने एक बार फिर राज्य में ऑड इवन लागू कर दिया है. लेकिन धुंध के कारण दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है. दिल्ली सरकार ने 14 नवंबर, बाल दिवस के अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को टाल दिया है. अब सभी कार्यक्रम 19 नवंबर को मनाए जाएंगे.

Advertisement

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज ट्वीट किया, ‘‘#दिल्लीस्मॉग के कारण 14 नवम्बर को आयोजित होने वाला #दिल्ली4चिल्ड्रेन फेस्टिवल भी अब 19 नवम्बर को होगा. इसके तहत 100 से ज्यादा जगहों पर बच्चों के लिए मेले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होने हैं.’’ इससे पहले दिल्ली सरकार ने कल स्कूलों को रविवार तक बंद रखने की घोषणा की थी.

सिसोदिया ने कहा था, ‘‘दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बिगड़ रही है. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता. रविवार तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.’’

आपको बता दें कि गुरुवार को सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने दिल्ली-एनसीआर में 14 नवंबर तक विनिर्माण कार्यों और औद्योगिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही दिल्ली के भीतर या बाहर के किसी भी ट्रक के विनिर्माण सामग्री लाने-ले-जाने पर रोक लगा दी है.

Advertisement

अधिकरण ने संबंधित निकायों से कहा है कि जिन जगहों पर पीएम 10 की मात्रा 600 माइक्रोग्राम्स प्रति क्यूबिक मीटर से ज्यादा हो, वहां पानी का छिड़काव करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement