Advertisement

हरियाणा से दिल्ली में करता था शराब की तस्करी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने 2 किलोमीटर पीछा करके शराब तस्कर को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी तस्कर हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में बेचा करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से 29 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने आरोपी की स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त कर लिया है.

दिल्ली पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा (फाइल फोटो-PTI)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • 2 किलोमीटर पीछा कर तस्कर को पकड़ा
  • गुप्त सूचना पर पुलिस ने लिए ये एक्शन
  • आरोपी की स्विफ्ट डिजायर कार जब्त की

दिल्ली पुलिस ने 2 किलोमीटर पीछा करके शराब तस्कर को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी तस्कर हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में बेचा करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से 29 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने आरोपी की स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त कर लिया है.

असल में, मैदानगढ़ी पुलिस स्टेशन में तैनात एक अधिकारी को खबर मिली कि 15 अक्टूबर को दिन में सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में एक शख्स हरियाणा से अवैध शराब लेकर दिल्ली आने वाला है. इसके बाद पुलिस की टीम ने भाटी गांव मोड़ के पास जाल बिछाया.  

Advertisement

जैसे ही सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार नजर आई पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन कार ड्राइवर ने पुलिस और बैरिकेड देखते ही कार भाटी गांव की तरफ मोड़ दी. ड्राइवर बेहद स्पीड में खतरनाक तरीके से कार को भगाने लगा.

आरोपी की कार का पुलिस टीम पीछा करने लगी. करीब दो किलोमीटर तक पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ सकी. लेकिन दो किलोमीटर बाद शराब तस्कर ने गलती से अपनी कार उस तरफ मोड़ दी, जिधर रास्ता ही बंद था.

रास्ता बंद होने के बावजूद तस्कर ने सरेंडर नहीं किया बल्कि वो कार से उतर कर बड़ी तेजी से भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. पुलिस ने तलाशी ली तो कार से 29 पेटी शराब मिली. गिरफ्त में आए तस्कर का नाम विकास है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement