Advertisement

दिल्ली: पीक आवर में येलो लाइन पर थमी मेट्रो की रफ्तार, परेशान हुए यात्री

सुल्तानपुर, घिटोरनी, अर्जन गढ़, गुरुद्रोणाचार्य, सिकंदरपुर, एमजी रोड, इफको चौक और हुडा सिटी सेंटर ऐसे आठ स्टेशन हैं जहां सेवाएं प्रमुख रूप से प्रभावित हुई हैं.

(दिल्ली मेट्रो की फाइल फोटो-रॉयटर्स) (दिल्ली मेट्रो की फाइल फोटो-रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन से यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है सिग्नल संबंधी कुछ तकनीकी खराबी के चलते गाड़ियों का परिचालन कुछ देर के लिए रोक दिया गया था.

इस दौरान स्टेशनों पर काफी भीड़ जमा हो गई. येलो लाइन मेट्रो के अंतर्गत समयपुर बादली से लेकर हुडा सिटी सेंटर तक 37 स्टेशन आते हैं. हालांकि, सिग्नल की समस्या की वजह से केवल हुडा सिटी सेंटर और सुल्तानपुर के बीच यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

इन स्टेशनों के बीच ट्रेन की स्पीड बेहद धीमी रही.सुल्तानपुर, घिटोरनी, अर्जन गढ़, गुरुद्रोणाचार्य, सिकंदरपुर, एमजी रोड, इफको चौक और हुडा सिटी सेंटर ऐसे आठ स्टेशन हैं जहां सेवाएं प्रमुख रूप से प्रभावित हुई हैं.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) लगातार आ रही दिक्कतों को ठीक करने की कोशिशों में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement