Advertisement

दिल्ली: बेडरूम में घुसा 6 फुट लंबा सांप, AC के कंप्रेशर में फंसा, और फिर...

वाइल्डलाइफ एसओएस के सीईओ और को-फाउंडर कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि सांप एक्टोथर्मी होते है, जिसका मतलब हुआ कि उन्हें अपने शरीर का तापमान नियंत्रित करने के लिए बाहरी सोर्सेस की जरूरत पड़ती है. इसलिए गर्मी के दिनों में वो आराम करने के लिए छाया या ठंडी जगहों की तलाश करते हैं.

गर्मी की वजह से ठंडी जगह तलाशते हैं सांप (प्रतीकात्मक तस्वीर) गर्मी की वजह से ठंडी जगह तलाशते हैं सांप (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • इंदरपुरी इलाके में घर में घुसा सांप
  • बेडरूम के एसी में फंस गया था सांप

क्या हो कि आप सोने की तैयारी कर रहे हों और आपके बेडरूम में सांप घुस जाए? कुछ ऐसा ही दिल्ली में एक परिवार के साथ हुआ है. यहां के इंदरपुरी इलाके में एक घर में बेडरूम में सांप घुस गया. ये सांप एसी के कम्प्रेशर में फंस गया था. बाद में एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को निकाला गया है. 

Advertisement

वाइल्डलाइफ कंसर्वेशन पर काम करने वाले एक एनजीओ के अनुसार, दिल्ली के इंदरपुरी इलाके में स्थित एक घर में बेडरूम में 6 फुट लंबा सांप घुस गया था. ये सांप एसी के कंप्रेशर में फंस गया. उसके बाद टीम ने करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद सांप को निकाला और सुरक्षित जगह पर छोड़ा.

एनजीओ से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि गर्मी की वजह से राहत पाने के लिए सांप घर में घुस गया और उसके बाद बेडरूम में लगे एसी में जाकर फंस गया. घबराकर परिवार वालों ने एनजीओ को कॉल किया, जिसके बाद दो लोगों की टीम वहां पहुंची और उन्होंने करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद सांप को निकाला. एनजीओ से जुड़े अधिकारी ने बताया कि सांप को वहां से निकालने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

Advertisement

वाइल्डलाइफ एसओएस के सीईओ और को-फाउंडर कार्तिक सत्यनारायण ने बताया, "पिछले कुछ सालों से हमने एसी, वॉशिंग मशीन और यहां तक कि कार के इंजन में फंसे सांपों को बाहर निकाला है." उन्होंने आगे बताया, "सांप एक्टोथर्मी होते है, जिसका मतलब हुआ कि उन्हें अपने शरीर का तापमान नियंत्रित करने के लिए बाहरी सोर्सेस की जरूरत पड़ती है. इसलिए गर्मी के दिनों में वो आराम करने के लिए छाया या ठंडी जगहों की तलाश करते हैं."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement