Advertisement

दिल्ली: बॉबी कटारिया को मिली जमानत, जांच में सहयोग न करने पर हुआ था अरेस्ट

कोर्ट के आदेश पर बॉबी कटारिया 27 सितंबर को दिल्ली पुलिस की जांच में शामिल हुआ था. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उससे पूछताछ की थी. हालांकि जांच में सहयोग नहीं करने पर पुलिस ने कटारिया को गिरफ्तार कर लिया था.

बॉबी कटारिया बॉबी कटारिया
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और बॉडी बिल्डर बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) को दिल्ली की कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने कटारिया को जमानत दे दी है. दरअसल, कोर्ट के आदेश पर बॉबी कटारिया 27 सितंबर को दिल्ली पुलिस की जांच में शामिल हुआ था. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उससे पूछताछ की थी. हालांकि जांच में सहयोग नहीं करने पर पुलिस ने कटारिया को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद कोर्ट ने उसे एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. आज उसे जमानत मिल गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक FIR संख्या 337/22 यू/एस 3 (सी) SUASCA अधिनियम के तहत दर्ज केस की जांच के लिए कोर्ट ने आरोपी बलवंत कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया को जांच में शामिल होने के आदेश दिए थे. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने सहयोग नहीं किया और टालमटोल करता रहा. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. कटारिया ने 28 सितंबर को जमानत के लिए कोर्ट में अपील की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया है.

फ्लाइट में सिगरेट पीते हुए वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि पिछले महीने बॉबी कटारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वह स्पाइसजेट में स्मोकिंग करता नजर आ रहा था. 13 अगस्त को स्पाइस जेट की ओर से जसबीर सिंह ने IGI एयरपोर्ट के पुलिस स्टेशन में ब़ॉबी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. कटारिया के खिलाफ दिल्ली की कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था. हालांकि बाद में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement