Advertisement

सोमनाथ भारती ने सिर मुंडवाने वाली पोस्ट की बताई वजह, बोले- इनका सीधे तरीके से जीतना असंभव 

नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने EVM को लेकर कई आशंकाएं जताई हैं. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र से हम तीन सीरियल नंबर 17 सी में रिकॉर्ड कर दे रहे हैं तो काउंटिंग के दौरान 17 सी रिफ्लेक्ट होने चाहिए. पहले चरण के 11 दिन बाद 6% मतदान बढ़ा दिया. हम सिर्फ कानून फॉलो करना चाहते हैं.

 AAP नेता सोमनाथ भारती AAP नेता सोमनाथ भारती
पंकज जैन
  • नई दिल्ली ,
  • 03 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब नतीजों का इंतजार है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के गोल मार्किट काउंटिंग सेंटर पहुंच गए हैं. उन्होंने EVM को लेकर कई आशंकाएं जताई हैं. आप नेता ने बातचती में कहा कि हमारा मकसद है कि जिस प्रकार से वोटिंग हुई है. वो यहां रिफ्लेक्ट होनी चाहिए. अगर 3 यूनिट का सीरियल नंबर 17 सी दे रहे हैं तो वो काउंटिंग के दौरान नजर आना चाहिए. साथ ही उन्होंने अपना सिर मुंडवाने वाली पोस्ट के पीछे की वजह भी बताई है.  

Advertisement

सोमनाथ भारती ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि हमारी तैयारियों में कोई छुपी हुई चीज नहीं है. जिस प्रकार से वोटिंग हुई है वो यहां रिफ्लेक्ट होनी चाहिए, अगर मतदान केंद्र से हम तीन सीरियल नंबर 17 सी में रिकॉर्ड कर दे रहे हैं, आपको तो 17 सी रिफ्लेक्ट होने चाहिए काउंटिंग के दौरान. जो भी बॉक्स खुलने उसका VVPAT नंबर और यूनिट नंबर, वोट नंबर मैच करना चाहिए. अगर गड़बड़ी नज़र आई तो मतलब गड़बड़ी हुई  है.

'हम CCTV फुटेज की कर रहे हैं मांग'

उन्होंने आगे कहा कि जो हम देख रहे हैं. पहले चरण के 11 दिन बाद 6% मतदान बढ़ा दिया. हम सिर्फ कानून फॉलो करना चाहते हैं. इन्होंने 5 दिन बाद वर्कर्स को EVM निगरानी की अनुमति दी है. पहले ये बोल रहे थे कि उम्मीदवार खुद या उसके पोलिंग एजेंट ईवीएम की मॉनिटरिंग के लिए बैठेंगे, पर रविवार को इन्होंने इसकी अनुमति दे दी. अब हमने पिछले दिनों की CCTV फुटेज की मांग की है. कल से दो-दो, तीन-तीन वर्कर्स की 6-6 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है. आज सुबह पुलिस ने हमारे वर्क्स को बाहर भी कर दिया. जिस तरह से भाजपा ने माहौल बनाया है. अगर ग्राउंड रिएलिटी रिफ्लेक्ट न करे तो गड़बड़ी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'अगर मोदी तीसरी बार PM बने तो मैं सिर मुंडवा लूंगा', बोले नई दिल्ली से AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती 

अच्छे मार्जिन से होगी जीत: सोमनाथ भारती

उनसे जब EVM पर शक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान इन्होंने गड़बड़ी की, 1700 वोटिंग वाला बूथ पर सिर्फ एक ही मशीन थी. ये कैसे हो सकता है कि 1700 वोट मशीन पर डल जाएं. वोट डालने के लिए 20-22 घंटे चाहिए. इन्होंने जानबूझकर बदमाशी की है, बदमाशी के बावजूद दिल्ली में इंडिया ब्लॉक के 7 उम्मीदवार जीतेंगे. भाजपा की नीति के खिलाफ भारी वोट हुआ है, संभावना ही नहीं है कि भाजपा उम्मीदवार जीतें. डेमोक्रेटिक प्रक्रिया में जिसका विश्वास न हो, वो व्यक्ति कुछ-न-कुछ हरकत करेगा. अगर ये रिजल्ट जमीनी हकीकत यानी 70 से 75% वोटिंग इंडिया ब्लॉक के लिए रिफ्लेक्ट करना चाहिए. मेरा इतना अच्छा मार्जिन रहेगा कि भाजपा शर्मसार हो जाएगी.

सिर मुंडवाने की पोस्ट की क्या है वजह

वहीं, सिर मुंडवाने वाली पोस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से चुनाव प्रचार के दौरान गलत भाषा का प्रयोग किया. इससे पता चलता है कि इनका विश्वास खत्म हो गया है और ये जीत नहीं रहे हैं. जमीना हकीकत यहीं थी कि भाजपा को वोट नहीं पड़ रहा है. अगर ऐसे वातावरण में इन्होंने कुछ करके, क्योंकि DM को कॉल करके धमकाने की बात सामने आई.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि इन्होंने गलतियां इतनी की हैं, अगर ये हार गए तो हिसाब-किताब का डर है. इनका सीधे तरीके से जितना असंभव है. इसलिए सनातनी होने के नाते जब किसी की मृत्यु होती है तो सिम्बोलिक रूप में सिर मुंडवा कर संदेश देते हैं और उसी तर्ज पर मैंने सिर मुंडवाने की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement