Advertisement

महिला एंकर को अपशब्द कहने के मामले में सोमनाथ भारती की अर्जी खारिज

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की महिला एंकर को अपशब्द कहने के मामले पर दाखिल अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. अर्जी में मानहानि के मामले की सुनवाई को टालने की बात कही गई थी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
पूनम शर्मा
  • दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की ओर से मानहानि से जुड़े एक मामले में अर्जी दाखिल की गई. अर्जी को दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दिया है. मामला पिछले साल का है जब एक लाइव चर्चा के दौरान सोमनाथ भारती ने एक महिला एंकर से शो के दौरान ही बदतमीजी की और एंकर के लिए अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया. जिसके बाद महिला एंकर ने सोमनाथ भारती पर मानहानि का मुकदमा दाखिल कर दिया था. 

Advertisement

महिला एंकर की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने सोमनाथ भारती पर एक एफआईआर दर्ज की थी. कोर्ट में दाखिल अर्जी पर भारती की तरफ से कहा गया था कि दिल्ली में चल रहे मानहानि के मामले की सुनवाई को तब तक के लिए टाल दिया जाए जब तक कि नोएडा में चल रहे मुकदमे पर फैसला ना हो जाए. नोएडा में पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे में जांच पूरी होने के बाद यह मामला भी फिलहाल कोर्ट में  सुना जा रहा है. ऐसे में सोमनाथ भारती की तरफ से कोर्ट को कहा गया था कि अपराधिक मुकदमे में फैसला आने के बाद ही मानहानि के मामले की दिल्ली में सुनवाई हो.

लेकिन दिल्ली की कोर्ट ने सोमनाथ भारती को कोई राहत न देते हुए मानहानि के मुकदमे को जारी रखने का फरमान सुनाया है. सोमनाथ भारती ने मीडिया में साफ किया कि वह इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगे.

Advertisement

मानहानि केस मामले में सोमनाथ भारती को कोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी है. महिला एंकर का आरोप है कि सोमनाथ ने नवंबर 2018 में एक शो के दौरान फोन पर उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उनके पेशे पर अंगुली उठाते हुए उनका अपमान किया था.

महिला एंकर द्वारा कोर्ट में  दर्ज करवाए गए अपने बयान में कहा गया है कि 20 नवंबर 2018 को एक शो के दौरान उन्होंने फोन पर जनहित से जुड़ा एक सवाल सोमनाथ भारती से पूछा था, लेकिन सवाल का जवाब देने के बजाय सोमनाथ भारती ने उनके लिए बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.

महिला एंकर ने कोर्ट को बताया कि भारती ने कहा कि वह भाजपा की दलाल हैं और दलाली करती हैं. इस घटना को सभी चैनल पर लाइव देख रहे थे. महिला एंकर ने कोर्ट को बताया कि उनसे कई लोगों ने फोन करके इस बारे में पूछा. यहां तक कि उनकी सोसाइटी में रहने वाले एक शख्स ने कहा कि उनकी काफी बेइज्जती हुई है और वे टीवी एंकर की नौकरी ही क्यों करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement