Advertisement

इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट से दिल्ली के चांदनी चौक में घूम सकेंगे टूरिस्ट, जल्द शुरुआत

चांदनी चौक में मुख्य सड़क पर इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट शुरू करने का कदम एलजी के निर्देश के बाद उठाया गया है. हालांकि, क्षेत्र में भीड़ कम करने का यह तरीका कोई नया नहीं है, उन्होंने बताया कि 2021 में, परिवहन विभाग ने चांदनी चौक में विंटेज-लुक वाले इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट के संचालन के लिए रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाके चांदनी चौक में जल्द ही इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट शुरू होने वाली है. इसकी शुरुआत होने के बाद टूरिस्ट को चांदनी चौक घूमने में आसानी होगी. अधिकारियों के मुताबिक इससे भीड़ कम करने में मदद तो मिलेगी ही. साथ ही चांदनी चौक को सौंदर्यपूर्ण रूप भी मिल सकेगा. 

बता दें कि पिछले हफ्ते चांदनी चौक की यात्रा के दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पुराने शहर के बाजार में पैदल चलने वाले मार्गों की खराब स्थिति पर नाराज हो गए थे. उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़कों, फुटपाथों और बोलार्डों की गहन सफाई और मरम्मत के निर्देश दिए थे.

Advertisement

पहले ही होनी थी शुरुआत

एक अधिकारी ने कहा कि चांदनी चौक में मुख्य सड़क पर इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट शुरू करने का कदम एलजी के निर्देश के बाद उठाया गया है. हालांकि, क्षेत्र में भीड़ कम करने का यह तरीका कोई नया नहीं है, उन्होंने बताया कि 2021 में, परिवहन विभाग ने चांदनी चौक में विंटेज-लुक वाले इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट के संचालन के लिए रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की थी, लेकिन यह परियोजना तब शुरू नहीं हो पाई थी. अब एक पखवाड़े में इसे पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद सेंट्रल वर्ज की मरम्मत का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा, एक बार यह सब पूरा हो जाने के बाद हम पैदल यात्रियों के लिए चांदनी चौक में इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट लाने की योजना भी बनाई जा रही है.

इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट की होगी निश्चित संख्या

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि गोल्फ कार्ट की शुरूआत से क्षेत्र में स्वच्छता सुनिश्चित होगी और सौंदर्यशास्त्र भी बढ़ेगा. यात्रियों को ले जाने के लिए गोल्फ कार्ट की एक निश्चित संख्या होगी. इससे रिक्शा और ई-रिक्शा के चलने से होने वाली भीड़भाड़ कम होगी और पैदल यात्रियों को चलने के लिए जगह भी मिलेगी. अधिकारी ने कहा, इससे भीड़भाड़ होती है और धूल प्रदूषण भी होता है.

2011 में रखा गया था प्रस्ताव

परिवहन विभाग ने 2021 में इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट का प्रस्ताव रखा था. तब बुजुर्गों, विकलांगों और महिलाओं के लिए लाल जैन मंदिर और फतेहपुरी मस्जिद के बीच गाड़ियों को संचालित करने की योजना बनाई थी. बाद में इन्हें मुख्य सड़क से सटी अन्य सड़कों पर भी चलाने की योजना थी.

11 से 22 करने की थी योजना

पहले चरण में 11 गोल्फ कार्ट चलाने की योजना थी और उसके बाद धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाकर 22 करने की योजना थी. इन्हें आठ सीटों वाली और बैटरी से चलने वाली माना गया था. चांदनी चौक क्षेत्र में लाल किला चौराहे से फतेहपुरी मस्जिद तक 1.5 किलोमीटर की दूरी पैदल चलने योग्य थी. पैदल यात्रियों के अलावा, केवल गैर-मोटर चालित वाहन, साइकिल रिक्शा और ई-रिक्शा को ही चलने की अनुमति है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement