Advertisement

दिल्ली: प्रदूषण कम करने के लिए साउथ एमसीडी उठाएगी ये कदम

साउथ दिल्ली के मेयर श्याम शर्मा के मुताबिक योजना के लिए 4 करोड़ 57 लाख रुपए मंज़ूर कर दिए गए हैं. छोटी वैक्यूम मशीनों को खरीदने के फैसले के पीछे एमसीडी ने 60 फुट से ज्यादा चौड़ी सड़कें होने का तर्क दिया है.

प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए फैसला प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए फैसला
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:22 AM IST

दिल्ली सरकार के बाद अब साउथ एमसीडी ने भी अपने अंतर्गत आने वाली सड़कों की वैक्यूम मशीनों से सफाई का फैसला किया है. इसके लिए एसडीएमसी जल्द ही 30 नए मिनी रोड स्वीपर वैक्यूम मशीन खरीदेगी.

साउथ दिल्ली के मेयर श्याम शर्मा के मुताबिक योजना के लिए 4 करोड़ 57 लाख रुपए मंज़ूर कर दिए गए हैं. छोटी वैक्यूम मशीनों को खरीदने के फैसले के पीछे एमसीडी ने 60 फुट से ज्यादा चौड़ी सड़कें होने का तर्क दिया है.

Advertisement

आपको बता दें कि 60 फुट से ज़्यादा चौड़ी सड़कें पीडब्लूडी के पास है और पीडब्लूडी पहले से ही सड़कों की वैक्युम मशीनों से सफाई करवा रहा है. छोटी सड़कें एमसीडी के पास हैं इसलिए मिनी रोड स्वीपर वैक्यूम मशीन खरीदने का फैसला किया गया है.

मिनी रोड स्लीपर मशीनें छोटी सड़कों पर भी आसानी से चल सकेंगी और उनकी सफाई हो पाएगी. वहीं दूसरी तरफ ये मशीनें पर्यावरण के लिए भी बहुत मददगार हैं क्योंकि सफाई के दौरान सड़क पर जमा धूल हवा में नहीं उड़ती और मशीनों के अंदर चली जाती है जिससे प्रदूषण कम होता है.

एमसीडी के मुताबिक सभी चार जोन में मशीनों को रखा जाएगा. जिन इलाकों में मेट्रो कंस्ट्रक्शन के चलते धूल ज़्यादा है उस जोन में मशीनों की संख्या ज़्यादा रखी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement