Advertisement

साउथ एमसीडी पार्षदों के आएंगे 'अच्छे दिन', भत्ता कई गुना बढ़ाने की तैयारी

साउथ एमसीडी के पार्षदों को जल्द ही बढ़े हुए भत्तों का तोहफा मिलने वाला है. इस बाबत एक प्रस्ताव मंगलवार को सदन की बैठक में पेश किया गया जिसे सदन में पारित भी कर दिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

साउथ एमसीडी के पार्षदों को जल्द ही बढ़े हुए भत्तों का तोहफा मिलने वाला है. इस बाबत एक प्रस्ताव मंगलवार को सदन की बैठक में पेश किया गया जिसे सदन में पारित भी कर दिया गया है.

दरअसल बीजेपी पार्षद और सदन की नेता के लिए नामांकित शिखा राय ने प्रस्ताव रखा था कि सदन की बैठकों में भाग लेने के लिए पार्षदों को महज़ 300 रुपए प्रति बैठक भत्ता मिलता है जो मासिक 3 हज़ार रुपए बैठता है. ये भत्ता मौजूदा समय में नाकाफी है, क्योंकि इससे ज़्यादा तो पार्षद के आवागमन में खर्च हो जाते हैं और इसको ध्यान में रखते हुए पार्षदों को बढ़ा हुआ भत्ता मिलना चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए अब पार्षदों को प्रति बैठक 1 हज़ार रुपए भत्ता देने का प्रस्ताव सदन में पेश किया गया. इसके अलावा अन्य भत्तों का भी प्रस्ताव सदन में आज पेश किया गया.

Advertisement

प्रस्ताव के मुताबिक अब हर पार्षद को महीने के 10 हज़ार रुपए बतौर ऑफिस के खर्चे के तौर पर मिलेंगे तो वहीं मेयर, डिप्टी मेयर, नेता सदन, स्थायी समिति अध्यक्ष और नेता विपक्ष के लिए ये रकम 15 हज़ार रुपये तय की गई है. वहीं इसके अलावा सभी 104 पार्षदों को प्रति बैठक 1 हज़ार रुपये भी बतौर भत्ता दिया जाएगा. प्रस्ताव के मुताबिक अब पार्षदों को स्टेशनरी के लिए 6 हज़ार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे, तो वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर और मिलने आने वाले लोगों के जलपान के लिए 5-5 हज़ार रुपये दिए जाएंगे.

आम आदमी पार्टी का भी समर्थन!
मंगलवार को सदन में तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने भी प्रस्ताव का समर्थन किया और कहा कि पार्षदों को भी भत्ता मिलना चाहिए. हालांकि उन्होंने कंपूटर ऑपरेटर को मिलने वाले 5000 रुपयों को नाकाफी बताते हुए कहा कि इसे बढ़ाकर 14 हज़ार रुपये किया जाए. फिलहाल प्रस्ताव को मंजूरी के लिए दिल्ली सरकार के पास भेजा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement