Advertisement

साउथ एमसीडी ने कसा अवैध निर्माण पर शिकंजा, 3 इंजीनियर सस्पेंड

अवैध निर्माण पर लगातार हाईकोर्ट से फटकार पा रही साउथ एमसीडी ने गुरुवार को साउथ जोन में अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलाया. साउथ एमसीडी की बिल्डिंग विभाग की टीम ने गुरुवार को अवैध निर्माण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया.

 अवैध निर्माण पर कार्रवाई अवैध निर्माण पर कार्रवाई
दिनेश अग्रहरि/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST

अवैध निर्माण पर लगातार हाईकोर्ट से फटकार पा रही साउथ एमसीडी ने गुरुवार को साउथ जोन में अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलाया. साउथ एमसीडी की बिल्डिंग विभाग की टीम ने गुरुवार को अवैध निर्माण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया.

अभियान के तहत छतरपुर, सेदुल्लाजाब, खिड़की एक्सटेंशन, चिराग दिल्ली, खानपुर और कृष्णा पार्क में टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की. निगम के मुताबिक इस दौरान 7 अवैध निर्माण को गिराया गया, तो वहीं 2 सम्पतियों को सील किया गया. ये अभियान सुबह से लेकर शाम तक चला. अवैध निर्माण को तोड़ने के दौरान स्थानीय लोगों ने निगम की टीम का विरोध भी किया और डिमोलिशन रोकने के लिए दबाव बनाने की भी कोशिश की. डिमोलशन करने के बाद साउथ एमसीडी ने जल बोर्ड और बिजली कंपनी से भी यहां के कनेक्शन काटने को बोल दिया गया है ताकि बिल्डर फिर से यहां अवैध निर्माण ना कर सकें. निगम के मुताबिक अवैध निर्माण के खिलाफ आने वाले दिनों में मुहिम चलाई जाएगी.

Advertisement

3 इंजीनियर सस्पेंड

अवैध निर्माण को रोक पाने में नाकाम 3 इंजीनियरों को साउथ एमसीडी ने गुरुवार को सस्पेंड कर दिया. दरअसल अवैध निर्माण की कोर्ट में हुई दायर जनहित याचिका के बाद कोर्ट ने निगम को वहां निरीक्षण का आदेश दिया था. गुरुवार को जब अडिशनल कमिश्नर ने छतरपुर एन्क्लेव का औचक निरीक्षण किया तो पाया कि यहां बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हो रहा था, जिसके बाद एग्जीक्यूटिव इंजिनियर अशोक कुमार, असिस्टेंट इंजीनियर एस के जैन और जूनियर इंजीनियर बीएम शर्मा को सस्पेंड कर दिया.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement