Advertisement

अपनी इमारतों पर सोलर पैनल लगाएगी साउथ MCD

साउथ एमसीडी अपने इलाकों को जगमगाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. इसी कार्यक्रम के तहत MCD सभी इलाकों में करीब 75 हजार एलईडी लाइटें भी लगाने का निर्णय लिया है.

सोलर सोलर
प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

बिजली बनाने के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के मद्देनजर आने वाले दिनों में साउथ एमसीडी सोलर एनर्जी से बिजली बनाकर दूसरों को बेच सकेगी. केंद्र सरकार ने MCD की मदद करने पर भी हामी भर दी है. एमसीडी जल्द ही अपनी करीब 40 इमारतों में बड़े सोलर पैनल लगाएगी, जिसकी बिजली से MCD की इमारत तो जगमगाएंगी ही, साथ में अतिरिक्त बिजली को बेचा भी जा सकेगा.

Advertisement

साउथ एमसीडी अपने इलाकों को जगमगाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. इसी कार्यक्रम के तहत MCD सभी इलाकों में करीब 75 हजार एलईडी लाइटें भी लगाने का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत अगले महीने से कर दी जाएगी. साउथ एमसीडी के मुताबिक इससे न सिर्फ इलाके की खूबसूरती बढेगी बल्कि लोगों की परेशानी भी खत्म होगी. साउथ एमसीडी ने सौर ऊर्जा से बिजली बनाने और उसे बेचने की भी कवायद शुरू कर दी हैं.

MCD अधिकारियों की मानें तो उन्होंने 40 इमारतों की लिस्ट बनाई है, जहां पर सोलर पैनल लगाए जा सकेंगे. पिछले करीब छह महीनों से ऐसे इमारतों की लिस्ट बनाई जा रही थी, जिसमें सरकारी इमारतें, अस्पताल, जोनल इमारते, और स्कूल शामिल हैं. इन सभी में बड़े सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इसके लिए केंद्र सरकार की ईईएसएल MCD की मदद कर रही है. इस कार्य में करीब 17 करोड़ रुपये खर्च होंगे, इनमें से 15 करोड़ रुपये ईईएसएल खर्च करेगी.

Advertisement

इन इमारतों पर 25 साल की योजना के तहत ये पैनल लगाए जाएंगे. जो लागत लगेगी, वह 7 साल में पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद एमसीडी को मुफ्त में बिजली मिलने लगेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement