Advertisement

दिल्ली हिंसाः अंसार से 3 घंटे स्पेशल पूछताछ, पुलिस कमिश्नर अस्थाना ने दिए ये ऑर्डर

Jahangirpuri violence: जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार से दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने खुद पूछताछ की. इसके अलावा ईडी भी पूछताछ में जुटी हुई है.

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना और हिंसा का आरोपी अंसार (फाइल फोटो) पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना और हिंसा का आरोपी अंसार (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST
  • जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हिंसा हुई थी
  • मुख्य आरोपी समेत 25 लोग हुए अरेस्ट

Jahangirpuri violence: दिल्ली में हनुमान जयंती के अवसर पर हिंसा हुई थी. हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अब दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने अंसार से खुद पूछताछ की है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अंसार से 3 घंटे तक पूछताछ की.

सूत्रों के मुताबिक अंसार से पूछताछ के लिए पुलिस कमिश्नर अस्थाना दोपहर करीब 12 बजे क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंचे. राकेश अस्थाना ने अधिकारियों को अंसार की विस्तृत पूछताछ रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश भी दिया.

Advertisement

बता दें कि अस्थाना ने क्राइम ब्रांच की सेक्टर 18 रोहिणी शाखा में अंसार को इंटेरोगेट किया. इससे पहले दिल्ली पुलिस की चिट्ठी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी अंसार की जांच शुरू कर दी थी. ईडी देख रही है कि कहीं अंसार को हिंसा भड़काने के लिए विदेश से फंडिंग तो नहीं हुई थी. ईडी को दिल्ली पुलिस की तरफ से यह जांच शुरू करने के लिए चिट्ठी मिली थी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि अंसार के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जांच हो.

जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन 16 अप्रैल को शोभायात्रा निकली थी. शोभायात्रा के दौरान उपद्रव हुआ था. शोभायात्रा पर पथराव की घटना हुई थी. शोभायात्रा के दौरान पथराव के मामले में पुलिस ने अंसार समेत करीब 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने अंसार को जहांगीरपुरी हिंसा का मास्टरमाइंड बताया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement