Advertisement

DDCA में कथित अनियमितता को लेकर दिल्ली विधानसभा में जांच समिति की बैठक

इस समिति की खास बात ये रही कि पहली बार किसी समिति की बैठक और होने वाले सवाल जवाब को मीडिया के लिए लाइव रखा गया. ये समिति 10 सदस्यीय है जो मार्च में होने वाले दिल्ली विधानसभा में अपनी रिपोर्ट देगी.

डीडीसीए घोटाला डीडीसीए घोटाला
अंजलि कर्मकार/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:55 AM IST

शनिवार को डीडीसीए में कथित अनियमितता को लेकर दिल्ली विधानसभा में स्पेशल जांच समिति की बैठक हुई, जिसमें सांसद कीर्ति आजाद और बिशन सिंह बेदी समिति के सामने पेश हुए. ये समिति दिल्ली विधानसभा द्वारा बनाई गई है, जो डीडीसीए में हुए कथित अनियमितता की जांच कर रही है.

समिति में कीर्ति आजाद और बिशन सिंह बेदी ने अपने बयान दर्ज कराए. साथ ही समिति से मांग की है कि इस पुरे मामले को लेकर दिल्ली सरकार एफआईआर दर्ज कराए. इस समिति की खास बात ये रही कि पहली बार किसी समिति की बैठक और होने वाले सवाल जवाब को मीडिया के लिए लाइव रखा गया. ये समिति 10 सदस्यीय है जो मार्च में होने वाले दिल्ली विधानसभा में अपनी रिपोर्ट देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement