
साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश एन्क्लेव-2 इलाके में रविवार रात तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू (BMW) कार ने सियाज कार को टक्कर मार दी. इस दौरान शाम की सैर के लिए अपने होटल से बाहर जा रहे चार लोग घायल हो गए. इसके अलावा बीएमडब्ल्यू की महिला कार चालक भी घायल हो गई. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए एम्स ट्रामा सेंटर भेजा गया. साथ ही सभी घायलों की एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) तैयार की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि मामले में पूछताछ जारी है और आगे आईपीसी की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, महिला ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर उसके परिजनों के साथ मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.
कोल्हापुर के रहने वाले हैं चारों घायल लोग
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे शाम को टहलने वाले वाहन की चपेट में आ गए. घायल चारों लोग कोल्हापुर के रहने वाले हैं और वो दिल्ली किसी काम से आए थे. साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के एक होटल में रुके हुए थे. सभी लोग रात का खाना खाने के बाद टहलने निकले थे. घायलों की पहचान 58 साल के यशवंत नलवाड़े, 50 साल के देवराज मधुकर गर्गटे, 62 साल के मनोहर और नितिन कोल्हापुरी के रूप में की गई है.
देखें वीडियो...
मामले में पुलिस ने बयान जारी कर कही ये बात
दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि 19 नवंबर की रात मस्जिद मोठ में दुर्घटना के संबंध में सीआर पार्क में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. इसके बाद पुलिस जीके एन्क्लेव-2 स्थित घटनास्थल पर पहुंचे. वहां एक बीएमडब्ल्यू और एक सियाज कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में पाए गए. जांच में पता चला कि बीएमडब्ल्यू कार को एक महिला चला रही थी. उसी ने सड़क किनारे खड़ी सियाज कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सियाज कार ने चार राहगीरों को टक्कर मार दी.