Advertisement

दिल्ली में स्कूल के बाहर चाकूबाजी, 14 साल के छात्र की मौत, 7 संदिग्ध गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर में एक स्कूल के बाहर चाकूबाजी की घटना में 14 साल के छात्र ईशु गुप्ता की जान चली गई. 3 जनवरी को छात्र एक्सट्रा क्लास के बाद बाहर निकल रहे थे जब ये घटना घटी.

दिल्ली में स्कूल के बाहर चाकूबाजी, 14 साल के छात्र की मौत दिल्ली में स्कूल के बाहर चाकूबाजी, 14 साल के छात्र की मौत
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

दिल्ली के शकरपुर में राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर 2 (आरएसबीवी-2) के बाहर चाकूबाजी की घटना में 14 साल के छात्र ईशु गुप्ता की जान चली गई. 3 जनवरी को छात्र एक्सट्रा क्लास के बाद बाहर निकल रहे थे जब ये घटना घटी.

पूछताछ में मालूम हुआ कि ईशु और एक अन्य छात्र के बीच विवाद हो गया था जो हिंसा में बदल गया. इसी दौरान स्कूल गेट के बाहर एक अन्य छात्र ने अपने 3- 4 साथियों के साथ मिलकर ईशू पर हमला कर दिया, एक हमलावर सकला ने ईशू की दाहिनी जांघ में चाकू मार दिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

Advertisement

थाना शकरपुर पुलिस, एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड और स्पेशल स्टाफ की टीमों को हमलावरों को तुरंत पकड़ने के निर्देश दिए गए. पुलिस ने घटना के संबंध में 07 संदिग्धों को पकड़ा है और उनकी भूमिका और उद्देश्यों की जांच कर रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिया गया है.

स्कूल में मामूली झगड़ों को हिंसा का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे कई केस सामने आते रहे हैं जहां छात्र एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए. बीते साल राजस्थान के उदयपुर से भी स्कूल में चाकूबाजी का मामला सामने आया था. यहां आपसी लड़ाई के बाद एक स्टूडेंट ने अन्य पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में माना जा रहा है कि बच्चे की किडनी के पास चाकू लगा था. बच्चे की हालत गंभीर थी लेकिन उसे बचा लिया गया. घटना के बाद इलाके में आगजनी के हालात हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement