Advertisement

प्री मानसून बारिश से ही दिल्ली में जल भराव की समस्या शुरू

अगले एक हफ्ते के बाद हालात और बदतर हो जाएंगी. साथ ही आम लोगों की समस्याए भी बढ़ जाएंगी. सोमवार को हुई मामूली बरसात के बाद हर जगह पानी भर गया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

मानसून शुरू से पहले ही दिल्ली में जल भराव की समस्या शुरू हो गई है. ईस्ट और नार्थ दिल्ली के साथ-साथ ये समस्या साउथ दिल्ली के पॉश इलाकों में भी देखने को मिली. ये हाल तब है, जब बरसात ठीक से शुरू भी नहीं हुई.

ऐसे में अगले एक हफ्ते के बाद हालात और बदतर हो जाने की आशंका है. साथ ही आम लोगों की समस्याए भी बढ़ जाएंगी. सोमवार को हुई मामूली बरसात के बाद हर जगह पानी भर गया है. पानी इतना भर गया है कि अभी से गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो रहा है. टू व्हीलर के लिए मुश्किल ज्यादा बढ़ गई है. क्योंकि बाईक और स्कूटर के इंजिन मे पानी भरने से वो रूककर ख़राब हो रहे है. साथ ही ऑफिस या किसी से मिलने जा रहे लोगों के कपड़े ख़राब होंने से मुश्किल दोहरी हो रही है.

Advertisement

अंडरपास में भरा पानी
बता दें कि इससे पहले भी अंडरपास मे मानसून मे पानी के जमा होने के कारण अक्सर गाड़िया फस जाती है. कई बार रास्ता जाम हो जाता है. कई बार कई गाड़ियों के पानी मे फस जाने के कारण ये रास्ता ही बंद करना पड़ रहा है . जिसके कारण लोगों को करीब 5 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करके दूसरी जगह से जाना पड़ता है.

साउथ दिल्ली ये हाल तब है जब दिल्ली हाइकोर्ट दिल्ली सरकार और एमसीडी को कई बार सख्त हिदायत दे चुका है. दिल्ली हाइकोर्ट ने कहा था कि दिल्ली मे मानसून के दौरान जलभराव नही होना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement