
दिल्ली भाजपा 40 गांवों के नाम बदलने के लिए केजरीवाल सरकार को प्रस्ताव भेजेगी. दिल्ली भाजपा का आरोप है कि दिल्ली में शोभा यात्रा पर हमले या राजस्थान में मंदिरों पर बुलडोजर चलने के बावजूद केजरीवाल सरकार चुप्पी साधे हुए हैं. इस बीच, राज्य भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि स्थानीय पार्षद भगत सिंह टोकस ने एक प्रस्ताव पारित किया और सभी ग्रामीणों द्वारा उसपर हस्ताक्षर कराकर एक पत्र नगर नियोजन विभाग द्वारा पिछले साल 9 दिसंबर को राज्य सरकार के यूडी विभाग को भेजा था.
इसमें मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम करने का अनुरोध किया गया था, लेकिन पांच महीने बाद भी राज्य सरकार ने गांव का नाम बदलने की बात तो दूर, इसका जवाब तक नहीं दिया है. भेजे गए प्रस्ताव में 40 गांवों में हुमायूंपुर, युसूफ सराय, मसूदपुर, जमरूदपुर, बेगमपुर, सडेला जाब, फतेहपुर बेरी, हौज खास, शेख सराय का नाम बदलने को कहा गया है.
आदेश गुप्ता ने कहा कि जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलने पर पूरा विपक्ष दंगाइयों के साथ खड़ा है. जबकि, राजस्थान में गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 300 साल पुराने शिव मंदिर को बुलडोजर से ढहा दिया और यहां तक कि शिवलिंग को कटर से काट दिया गया. फिर भी दोहरे मानक वाले राजनीतिक दल चुप हैं. उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल को राजस्थान के राजगढ़ इलाके में प्रशासन ने 85 हिंदुओं के पक्के घरों और दुकानों को बुलडोजर से गिरा दिया फिर भी विपक्ष ने इस मसले पर कुछ नहीं कहा.
गुप्ता ने कहा कि पंजाब में किसानों के सबसे बड़े हमदर्द होने का दावा किया जा रहा था. लेकिन, 2000 से अधिक लोगों को पंजाब सरकार द्वारा कर्ज नहीं चुकाने पर गिरफ्तारी वारंट भेजा गया है.
ये भी पढ़ें