Advertisement

UPI हाईजैक करने वाले गैंग से सावधान, चोरी हुआ फोन कर सकता है आपको कंगाल!

दिल्ली पुलिस ने यूपीआई हाईजैक गैंग का भंडाफोड़ कर दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी बीटेक ड्रॉपआउट है, जो चोरी के फोन रिसेट कर बैंक अकाउंट खाली कर देता था. ये ठग सिर्फ उन्हीं फोन को खरीदते थे, जिनमें यूपीआई वॉलेट और बैंकिंग ऐप एक्टिव होते थे. दरअसल, 20 लाख की ठगी के शिकायत से मामला खुला.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

आपका चोरी किया गया फोन आपको कंगाल कर सकता है. जी हां दिल्ली पुलिस ने जब दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया तो खुलासा हुआ है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एक खतरनाक यूपीआई हाईजैक गैंग का पर्दाफाश किया है, जो चोरी हुए मोबाइल फोन से लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर देता था. पुलिस ने गगन (25) और उसके साथी को गिरफ्तार किया, जो सिर्फ उन्हीं चोरी हुए मोबाइलों को खरीदते थे, जिनमें यूपीआई वॉलेट और बैंकिंग ऐप एक्टिव होते थे.

Advertisement

कैसे होती थी ठगी?

पुलिस के मुताबिक, आरोपी गगन बीटेक ड्रॉपआउट है. वही चोरी के फोन को टेक्निकल स्किल से रिसेट कर डेटा रिकवर कर लेता था. फिर यूपीआई और बैंकिंग ऐप के जरिए अकाउंट से पूरा पैसा निकाल लिया जाता था. पीड़ितों को तब पता चलता जब उनका बैंक बैलेंस शून्य हो चुका होता था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

यह भी पढ़ें: साइबर ठगी के शिकार लोगों को पुलिस ने लौटाए 2.07 करोड़, गुजरात के गृहमंत्री ने सौंपे चेक

20 लाख की साइबर लूट से खुला मामला

दिल्ली पुलिस को एक शख्स ने शिकायत दी कि उसका फोन चोरी होने के बाद 20 लाख रुपये अकाउंट से गायब हो गए. पुलिस ने इंस्पेक्टर रमन कुमार की अगुवाई में एक टीम बनाकर मनी ट्रांजैक्शन और मनी ट्रेल से के जरिए पुलिस ने सबसे पहले आरोपियों की पहचान की. इसके बाद उन्हें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
बरामद सामान.

100 से ज्यादा यूपीआई हाईजैक केस में शामिल

पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि गैंग अब तक 100 से ज्यादा साइबर ठगी मामलों में शामिल रहा है. इस्तेमाल के बाद ये मोबाइल या तो फेंक दिए जाते या बेहद सस्ते में बेच दिए जाते थे. जांच के दौरान यह भी पता चला कि ये आरोपी कम से कम 100 यूपीआई हाईजैक मामलों में शामिल हैं. पुलिस गैंग से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement