Advertisement

जानिए अरविंद केजरीवाल LG के सामने क्यों गिड़गिड़ाए!

केजरीवाल ने कहा कि LG की प्रतिक्रिया से यह फायदा हुआ है कि दिल्ली सरकार और एलजी ऑफिस के बीच संवाद की स्थिति बनी है और दिल्ली की जनता को पता होना चाहिए कि आखिर माजरा क्या है?

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
अजीत तिवारी/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल (LG) अनिल बैजल पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि LG का आउटकम रिपोर्ट हर साल आएगा. इस आउटकम रिपोर्ट पर LG ने प्रतिक्रिया दी है. हम चाहते हैं कि जनता के सामने सारे तथ्य आ जाएं और जनता तय कर ले.

केजरीवाल ने कहा कि LG की प्रतिक्रिया से यह फायदा हुआ है कि दिल्ली सरकार और एलजी ऑफिस के बीच संवाद की स्थिति बनी है और दिल्ली की जनता को पता होना चाहिए कि आखिर माजरा क्या है?

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि LG ने कहा 10 हजार फाइलों में से 97% फाइलों को पास किया. लेकिन 3% का मतलब 300 फाइलें साइन नहीं की. ये पॉलिसी से जुड़ी फाइलें थीं. 9700 फाइल तो रूटीन थीं. केजरीवाल ने कहा कि जो 300 फाइल LG ने पास नहीं की हैं, वहीं फाइलें सबसे अहम फाइलों में से एक हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि LG से हर बुधवार को मीटिंग होती है. मैं फाइलें पास करवाने के लिए उनके सामने बहुत गिड़गिड़ाया हूं. लेकिन वो नहीं मानते. अपने चिरपरिचित अंदाज में बोलते हुए केजरीवाल ने दिल्ली के अफसरों पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि अफसर नहीं चाहते भ्रष्टाचार बन्द हो.

उन्होंने कहा कि LG मुख्यमंत्री को कुछ नहीं समझते. क्या यही मुख्यमंत्री की इज्जत है? LG के पास पूरे पावर हैं, लेकिन जिम्मेदारी नहीं है. हमारे पास पूरी जिम्मेदारी है लेकिन पावर नहीं है. उन्होंने जो भी फाइलें पास की वो मीडिया के दबाव में की हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement