Advertisement

दिल्ली की एयर क्वालिटी में हुआ सुधार, GRAP-4 हटाया गया

दिल्ली की एयर क्वालिटी में हुआ सुधार होने के बाद GRAP-4 हटाया लिया है. दरअसल 15 जनवरी को दिल्ली प्रदूषण के लिए बनाई गई केंद्र सरकार की समिति ने GRAP IV लागू कर दिया गया था. क्योंकि दिल्ली की AQI में अचानक इजाफा हो गया था और दिल्ली-एनसीआर में कई प्रतिबंध बढ़ा दिए गए थे.

दिल्ली प्रदूषण (फाइल फोटो) दिल्ली प्रदूषण (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

दिल्ली की एयर क्वालिटी में हुआ सुधार, GRAP-4 हटाया लिया गया है.  दरअसल दिल्ली NCR में हवा की गुणवत्ता खराब होने की वजह से GRAP IV लागू किया गया था, लेकिन अब दिल्ली की हवा में सुधार होने की वजह से इसे हटा लिया गया है. GRAP IV हटने के साथ ही कई प्रतिबंध हट गए हैं. 

GRAP IV  लगने के बाद सभी प्रकार के ट्रकों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाता है. इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े ट्रकों को ही छूट दी जाती है. GRAP IV लागू होने पर सभी प्रकार के निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाता है. इसके अलावा सभी स्कूलों में कक्षाएं हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और फिजिकल) में संचालित होती हैं और सरकारी कार्यालय 50% क्षमता पर काम करते हैं.

Advertisement

AQI अचानक बढ़ गया था

15 जनवरी को दिल्ली प्रदूषण के लिए बनाई गई केंद्र सरकार की समिति ने GRAP IV लागू कर दिया गया था. क्योंकि AQI में अचानक इजाफा हो गया था. जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर में कई प्रतिबंध बढ़ा दिए गए थे. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा आदेशों के अनुसार, GRAP चरण-IV और चरण-III वर्तमान में दिल्ली में क्रमशः 400 और 350 के AQI स्तरों पर NCR में शुरू होता है. दिल्ली में बारिश होने की वजह से AQI में सुधार हुआ है. जिसके बाद आयोग ने 16 जनवरी को स्टेज-4 प्रतिबंध हटा लिया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement