Advertisement

नहीं बदली MCD की सूरत, फिर से सड़कों पर मिलेगा कूड़ा

सफाई व्यवस्था का रियलिटी चेक करने जब आज तक की टीम पूर्वी दिल्ली के खुरेजी इलाके में पहुंची तो कई किलोमीटर लंबी रोड पर कूड़ा पड़ा मिला. दरअसल 10 दिन पहले यहां पर नाला साफ हुआ था लेकिन 10 दिनों से किसी ने मलबा उठाने की जरूरत नहीं समझी.

सड़क पर कूड़ा सड़क पर कूड़ा
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

दिल्ली नगर निगम में भले ही चुनाव होने के बाद नई सरकार चुन ली गई हो, नए पार्षद बन गए हों, लेकिन फिलहाल स्थिति नहीं बदली है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की यूनियन फिर से हड़ताल पर चली गई है. गुरुवार को यूनियन के सैकड़ों लोगों ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया.

सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संजय गहलोत का कहना है कि सरकार नई बन गई है लेकिन इनका रवैया नहीं बदला. अभी भी सफाई कर्मचारियों की मांगों पर कोई आश्वासन नहीं मिल रहा. सफाई कर्मचारी अपनी सैलरी बढ़ाने और बकाए की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. आज नए पार्षदों की शपथ ग्रहण का कार्यक्रम था सफाई कर्मचारियों ने इसे बायकाट किया.

Advertisement

संजय गहलोत ने बताया कि आज से पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं और अब दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर से कूड़ा नजर आने वाला है.

सफाई व्यवस्था का रियलिटी चेक करने जब आज तक की टीम पूर्वी दिल्ली के खुरेजी इलाके में पहुंची तो कई किलोमीटर लंबी रोड पर कूड़ा पड़ा मिला. दरअसल 10 दिन पहले यहां पर नाला साफ हुआ था लेकिन 10 दिनों से किसी ने मलबा उठाने की जरूरत नहीं समझी.

इलाके के लोग इस पूरी गंदगी की वजह से बेहद परेशान हैं. लोगों का कहना है कि बदबू से उनका जीना मुश्किल हो जा रहा है. आधी सड़क कूड़े से ढंकी है. ऐसे में कई किलोमीटर लंबा जाम लगता है.

हालांकि दूसरी यूनियन का कहना है कि वह हड़ताल पर नहीं है. यूनियन के नेता राजेंद्र मेवाती का कहना है कि हड़ताल करने वाली यूनियन राजनीति कर रही है.

Advertisement

हालांकि सफाई कर्मचारियों की मांगें बहुत पुरानी है. पहले ही यह हड़ताल राजनीति की वजह से हो रही हो लेकिन इतना तय है कि आने वाले कुछ दिन में दिल्ली की सड़कों पर कूड़ा नजर आने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement