Advertisement

NEET काउंसलिंग के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, 12 बजे से शुरू करेंगे काम

नीट पीजी काउंसलिंग  (NEET PG counseling) में देरी को लेकर चल रही फोर्डा (FORDA) की हड़ताल खत्म कर दी है. रेजिडेंट डॉक्टर आज दोपहर 12 बजे से काम पर लौटेंगे.

अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • दिल्ली में लंबे समय से हड़ताल पर थे डॉक्टर
  • दिल्ली पुलिस से हुआ था डॉक्टर्स का टकराव

नीट पीजी काउंसलिंग  (NEET PG counseling) में देरी को लेकर चल रही फोर्डा (FORDA) की हड़ताल खत्म कर दी है. रेजिडेंट डॉक्टर आज दोपहर 12 बजे से काम पर लौटेंगे.बता दें कि फोर्डा ने 17 दिसंबर से हड़ताल का दूसरा चरण शुरू किया था. हाल ही में दिल्ली पुलिस की ओर से रेजिडेंट डॉक्टरों को हिरासत में लेने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था.

Advertisement

फोर्डा के अध्यक्ष डॉ. मनीष ने कहा कि हम जानते हैं कि मरीज पहले से ही पीड़ित हैं, कई सर्जरी टाल दी गई हैं. इस स्थिति को देखते हुए वे दोपहर 12 बजे हड़ताल वापस ले रहे हैं.

फोर्डा के अध्यक्ष डॉ. मनीष ने कहा कि कल शाम फोर्डा और आरडीए के प्रतिनिधि दिल्ली के ज्वाइंट सीपी (joint CP) से मिले थे. इस दौरान हमारी बातचीत हुई.

लिहाजा दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली पुलिस से रेजिडेंट डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने को भी कहा है.

डॉ. मनीष ने कहा कि जॉइंट सीपी ने वीडियो मैसेज भेजकर डॉक्टरों और पुलिस के बीच फिर से विश्वास बहाल करने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि जब हम अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तब, दिल्ली पुलिस और डॉक्टरों में टकराव हुआ था. बता दें कि टकराव के बाद बसों से सफरजंग से रेजिडेंट डॉक्टरों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के आवास को घेरने की योजना बनाई थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement