Advertisement

दिल्ली: कोचिंग सेंटर हादसे के बाद भड़का छात्रों का गुस्सा, करोलबाग मेट्रो स्टेशन का घेराव, सड़क जाम

दिल्ली के RAU's IAS कोचिंग हादसे में तीन छात्रों की मौत के बाद छात्रों का गुस्सा भड़क गया. नाराज छात्र-छात्राओं ने करोलबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क जाम कर दिया.

करोलबाग मेट्रो स्टेशन का घेराव करते छात्र करोलबाग मेट्रो स्टेशन का घेराव करते छात्र
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

दिल्ली के RAU's IAS कोचिंग हादसे के बाद छात्रों का गुस्सा भड़क गया है. करोड़बाग मेट्रो स्टेशन दृष्टि आईएएस के नीचे छात्रों ने सड़क जाम कर दिया. वहां आईएएस की तैयारी कर रहे छात्रों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. छात्र सड़क पर बैठकर वन वे ट्रैफिक को रोक दिया है.

सभी छात्र वी वांट जस्टिस के नारे लगा रहे थे और सड़क पर बैठे गए. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर छात्रों में काफी उबाल है. करोलबाग दृष्टि आईएएस मेट्रो स्टेशन के नीचे जमाकर होकर सभी छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने पूरे रोड को ब्लॉक कर दिया है. इस कारण वहां ट्रैफिक ठप हो गया है. छात्र हादसे की जांच की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

इसके साथ ही एससीडी के खिलाफ भी छात्रों ने नाराजगी व्यक्त की है. छात्रों का कहना है कि इस घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा. तीन साथियों की मौत से छात्रों में काफी गुस्सा है. राव आईएएस कोचिंग में जिस तरह से तीन आईएएस एस्पाइरेंट की जान चली गई. इसको लेकर व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहा है. 

राजेंद्र नगर स्थित RAU's IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की जान चली गई. इसको लेकर काफी बवाल हो रहा है. करोलबाग से पहले यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों ने राजेंद्र नगर में घटनास्थल के बाहर भी प्रदर्शन किया था. अब करोलबाग मेट्रोस्टेशन पर भारी संख्या में छात्र-छात्रा जमा हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement