Advertisement

सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया की करीबी पूजा सिंह को दिल्ली HC से जमानत

सुकेश और लीना के लिए पूजा की अहमियत इसी बात से समझी जा सकती है कि वो कम्पनी और इन दोनों के निजी पैसे का लेनदेन भी देखती थी. पुलिस के मुताबिक तिहाड़ जेल स्टाफ को घूस देने के मामले में भी पूजा की महत्वपूर्ण भूमिका थी.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

दिल्ली हाई कोर्ट ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया पॉल की करीबी सहयोगी बताई जाने वाली पूजा सिंह को जमानत दे दी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने पचास हजार रुपये के निजी मुचलके पर पूजा सिंह को जमानत दी. इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

Advertisement

दरअसल सुकेश और उसकी अभिनेत्री पत्नी लीना पॉल की एक फर्जी कंपनी में पूजा मैनेजर थी. इसी कंपनी के जरिये सुकेश ने नोरा फतेही को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी.

सुकेश और लीना के लिए पूजा की अहमियत इसी बात से समझी जा सकती है कि वो कम्पनी और इन दोनों के निजी पैसे का लेनदेन भी देखती थी. पुलिस के मुताबिक तिहाड़ जेल स्टाफ को घूस देने के मामले में भी पूजा की महत्वपूर्ण भूमिका थी.

लीना मारिया के बारे में जानिए 
दुबई में पढ़ाई पूरी करने के बाद लीना मारिया पॉल भारत लौट आई. उसने यहां आकर पहले मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. इसके कुछ वक्त बाद ही उसने दक्षिण भारतीय फिल्मों में एक्टिंग शुरु कर दी. धीरे-धीरे उसकी पहचान बनने लगी. इसी दौरान उसकी पहचान सुकेश चंद्रशेखर से हुई. दोस्ती आगे बढ़ी और दोनों करीब आ गए. इसके बाद उस साउथ की ब्यूटी क्वीन कहलाने वाली उस अभिनेत्री ने अपने ठग प्रेमी के साथ मिलकर ऐसा खेल खेला कि देखते ही देखते कई राज्यों की पुलिस उन दोनों के पीछे पड़ गई. हम बात कर रहे हैं महाठग सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी और क्राइम पार्टनर लीना मारिया पॉल की.

Advertisement

देश के सबसे बड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर की प्रेमिका पहले उसकी लाइफ पार्टनर बनी और फिर उसकी क्राइम पार्टनर भी बन गई. उसकी कहानी भी बेहद दिलचस्प है. साउथ फिल्मों की ब्यूटी क्वीन लीना मारिया पॉल. ग्लैमर की चकाचौंध भरी दुनिया की चालाक हुस्न परी. ज़रा सोचिए जब करोड़ों की गाड़ियों में बैठ कर वो निकलती होगी दुनिया को चूना लगाने, तो भला उसका भौकाल और खूबसूरती देखकर कौन खुद को उसके जाल में फंसने से रोकता होगा?

टॉलीवुड में मशहूर हो गई थी लीना 
चेन्नई में मारिया को ठग बॉयफ्रेंड की मदद से कई फिल्मों में हीरोइन का लीड रोल मिला और वो दखते ही देखते टॉलीवुड में मशहूर हो गई. वक्त गुजारने के दौरान ही मारिया को पता चला कि सुकेश की सारी कमाई का जरिया धोखाधड़ी ही है. सुकेश खुद को आईएएस अफसर बता कर नए-नए प्रोजेक्ट पास कराने के नाम पर आम कारोबारियों से पैसे लेता था या फिर बैंक से लोन. इसके बाद पैसा हाथ आते ही वो खिसक लेता था. बाद में इस काम के लिए उसने लीना को अपना पार्टनर बना लिया था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement