Advertisement

'TRS दफ्तर में 15 करोड़ पहुंचाने की बात हुई, मेरे पास चैट मौजूद', सुकेश चंद्रशेखर का केजरीवाल पर आरोप

चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसके पास वो चैट मौजूद है जिसमे अरविंद केजरीवाल के कहने पर टीआरएस दफ्तर में 15 करोड़ रुपये पहुंचाने की बात है. इससे पहले भी सुकेश आम आदमी पार्टी पर ऐसे ही गंभीर आरोप लगा चुका है.

सुकेश चंद्रशेखर और सीएम अरविंद केजरीवाल सुकेश चंद्रशेखर और सीएम अरविंद केजरीवाल
सृष्टि ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

महाठग सुकेश चंद्रशेखर जेल के अंदर से ही लगातार लेटर बम फोड़ रहा है. उसकी तरफ से आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए जा चुके हैं. अब एक बार फिर उसने एक चिट्ठी जारी कर दी है. इस बार उसके निशाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. उसने दावा कर दिया है कि केजरीवाल का साउथ ग्रुप के साथ कनेक्शन है और उनकी तरफ से ही टीआरएस दफ्तर 15 करोड़ रुपये पहुंचाने की बात हुई थी.

Advertisement

चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसके पास वो चैट मौजूद है जिसमे अरविंद केजरीवाल के कहने पर टीआरएस दफ्तर में 15 करोड़ रुपये पहुंचाने की बात है. चिट्ठी में सुकेश ने लिखा है कि जो चैट मेरे पास मौजूद है, उसमें 15 करोड़ देने वाला आपका आदेश और उसे स्वीकार करने वाला टीआरएस नेता का बयान शामिल है. ये चैट आपका (केजरीवाल) साउथ ग्रुप के साथ नेक्सस भी स्पष्ट करती है. अब सुकेश ने दावा किया है कि चैट में 15 करोड़ रुपये को 15 किलो घी कहकर संबोधित किया गया है, किसी को पता ना चले इसलिए कोड वर्ड में बात की गई.

सुकेश ने यहां तक कह दिया है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल लंबे समय से टीआरएस और उनके नेताओं के संपर्क में हैं. कई मौको पर वित्तीय लेनदेन की गई है. चिट्ठी में आखिरी में सुकेश ने लिखा है कि आम आदमी पार्टी को हटाओ, केजरीवाल को भगाओ, दिल्ली और देश को, केजरीवाल की कट्टर करप्शन और ड्रामा से बचाओ.

Advertisement

अब ये कोई पहली बार नहीं है जब सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी पर लेटर बम फोड़ा हो. सुकेश चंद्रशेखर ने 10 मार्च को पटियाला कोर्ट से निकलने के बाद आजतक से बातचीत में दावा किया था कि गिरफ्तारी का अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का है. सुकेश ने कहा था, उन्होंने जो किया है, मैं उसका पर्दाफाश करूंगा. इससे पहले उसने 5 पन्ने की चिट्ठी लिखकर सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए थे. उसने आम आदमी पार्टी को महाठग बताते हुए लिखा था- मैं आ रहा हूं, आपके सभी उल्टी सीधी कारगुजारियों और कारनामों का खुलासा करने.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement