Advertisement

सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली LG को लिखी एक और चिट्ठी, मंडोली जेल में बताया जान को खतरा 

सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की मंडोली जेल से एलजी को एक और चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसने जेल के सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट से अपनी जान को खतरा बताया है. चिट्ठी में उसने बताया कि दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन के इशारे पर मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. 

सुकेश चंद्रशेखर (फाइल फोटो) सुकेश चंद्रशेखर (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

तिहाड़ की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक और चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उसने खुद को मंडोली जेल में असुरक्षित बताया है. सुकेश ने मंडोली की जेल नंबर 14 के सुपरिटेंडेंट राजकुमार और डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह पर जान से मारने की धमकी के आरोप लगाए. 

एलजी को लिखी चिट्ठी में सुकेश ने जेल में बंद दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन पर भी जान से मारने के धमकी के आरोप लगाए. सुकेश ने चिट्ठी में लिखा कि राजकुमार और जय सिंह को वो साल 2017 से जानता है और तिहाड़ जेल में जब वो बन्द था उस वक़्त इसने राजकुमार को करीब सवा करोड़ रुपये और जय सिंह को करीब 35 लाख रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए थे. सुकेश का आरोप है कि इस रिश्वतखोरी का खुलासा करने की वजह से दोनों सत्येंद्र जैन के इशारे पर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. 

Advertisement

सुरक्षा को लेकर डीजी जेल को भी लिखी थी चिट्ठी

इससे पहले सुकेश ने तिहाड़ जेल के डीजी को लेटर लिखकर जेल अधिकारियों पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए थे. इसके अलावा उसने जेल के वरिष्ठ अधिकारियों से खतरा होने की भी शिकायत की थी. सुकेश ने इससे पहले दिल्ली की मंडोली जेल में रहने के दौरान जान का खतरा बताया था. इसके लिए उसने सुप्रीम कोर्ट से भी जेल ट्रांसफर की अपील की थी. 

रिश्वत लेने का लगाया था आरोप

सुकेश ने डीजी जेल को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा कि जेल नंबर 14 (जहां सुकेश बंद है) में  जिन सुपरिटेंडेंट राजकुमार और डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह का ट्रांसफर किया गया है, वो सुपरिटेंडेंट राजेश चौहान के कहने पर मुझसे सवा करोड़ रुपये बतौर रिश्वत ले चुके हैं. उसने बताया कि जब वह साल 2019-2020 के बीच जेल नंबर-4 में कैद था, तब उससे यह रिश्वत ली गई थी. इसके बाद साल 2021 में राजकुमार मुझे धमका कर हर महीने 5 लाख रुपये की वसूली कर रहे थे. इसकी शिकायत में मैंने सुप्रीम कोर्ट से भी की थी. यह पैसा मेरे सचिव द्वारा अलग-अलग अकॉउंट से ट्रांसफर किया गया था.

Advertisement

सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट के ट्रांसफर की गुहार 

सुकेश ने आरोप लगाया कि जब मैं जेल नंबर-1 में बंद था तब डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह ने साल 2021 में अपने एसोसिएट डिप्टी सुपरिटेंडेंट के साथ मिलकर मुझे पीटा था और मेरे परिवार को अभद्र भाषा बोली थी. इसकी शिकायत मैंने तत्कलीन DG संदीप गोयल और बाद में हरिनगर पुलिस स्टेशन में कई थी. सुकेश ने DG तिहाड़ से अपील की थी कि अब इस जेल में उसकी जान को राजकुमार और जय सिंह से खतरा है लिहाजा या तो उसकी जेल बदली जाए या फिर इन दोनों का ट्रांसफर कर दिया जाए. इसके पहले सुकेश ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से खुद को जान का खतरा बताया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement