Advertisement

'केजरीवाल और जैन के खिलाफ मुकदमे वापस लेने के लिए मिली धमकी', सुकेश ने LG को लिखी एक और चिट्ठी

जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को एक और चिट्ठी लिखी है, जिसमें सुकेश ने आरोप लगाया कि सत्येंद्र जैन ने फोन पर उसको धमकी देते हुए केजरीवाल और उनके खिलाफ दायर सभी सबूत वापस लेने के लिए उसको 48 घंटे का समय दिया है. सुकेश ने अपने पत्र में जेल अधिकारियों और स्टाफ के जरिए भी प्रताड़ित करवाने का आरोप लगाया है.  

सुकेश चंद्रशेखर और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) सुकेश चंद्रशेखर और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक बार फिर पत्र लिखा है. उसने अपनी चिट्टी में सीएम केजरीवाल और जेल में बंद सत्येंद्र जैन पर मानसिक प्रताड़ना और धमकी देने का आरोप लगाया है. सुकेश ने कहा कि उसे केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ दायर मुकदमे वापस लेने की धमकी मिल रही है. 

Advertisement

सुकेश ने आरोप लगाया कि सत्येंद्र जैन ने फोन पर उसको धमकी देते हुए दोनों के खिलाफ दायर सभी सबूत वापस लेने के लिए उसको 48 घंटे का समय दिया है. सुकेश ने अपने पत्र में जेल अधिकारियों और स्टाफ के जरिए भी प्रताड़ित करवाने का आरोप लगाया है.  

सुकेश ने कहा कि जेल में बन्द सत्येंद्र जैन ने उसे सभी सबूत वापस लेने की धमकी दी है. पत्र में कहा गया है 31 दिसंबर को जैन ने जेल सुपरिटेंडेंट राजकुमार के ज़रिए कर्नाटक चुनाव में एक सीट और पंजाब में खनन का कॉन्ट्रेक्ट देने का ऑफर भी भिजवाया है. 

सुकेश का आरोप- जेल ट्रांसफर की मिली धमकी 

पत्र में कहा गया है कि जैन ने उससे मीडिया में दिए बयान, हाई पॉवर कमेटी के सामने दिए बयान और सबूत वापस लेने साथ सभी स्क्रीनशॉट, चैट और वॉइस ओवर को उनको सौंपने की बात कही है. सुकेश ने लिखा है कि उसे धमकी मिली है कि अगर उसने जैन की बात नहीं मानी तो उसका ट्रांसफर मंडोली की दूसरी जेल में करा दिया जाएगा. वहां उसको इतना परेशान किया जाएगा कि वह सुशांत सिंह राजपूत की तरह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा. 

Advertisement

सुकेश ने मंडोली में खुद को बताया था असुरक्षित

इससे पहले सुकेस ने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर मंडोली जेल में खुद को असुरक्षित बताया था. उसने आरोप लगाया था कि जेल नंबर 14 के सुपरिटेंडेंट राजकुमार और डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह ने जान से मारने की धमकी दी. सुकेश ने दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन पर भी जान से मारने के धमकी के आरोप लगाए. सुकेश ने चिट्ठी में लिखा कि राजकुमार और जय सिंह को वो साल 2017 से जानता है और तिहाड़ जेल में जब वो बन्द था उस वक़्त इसने राजकुमार को करीब सवा करोड़ रुपये और जय सिंह को करीब 35 लाख रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए थे. सुकेश का आरोप है कि इस रिश्वतखोरी का खुलासा करने की वजह से दोनों सत्येंद्र जैन के इशारे पर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement