Advertisement

दिल्ली में ट्रांसजेंडर की हत्या, दोस्त ने किए चाकू से कई वार, 2 गिरफ्तार

दिल्ली में एक 22 वर्षीय ट्रांसजेंडर की उसके पुरुष मित्र और सहयोगी ने कथित रूप से चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी. ट्रांसजेंडर ने हिमांशु को धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह दोनों के संबंधों के बारे में उसके (हिमांशु) पिता को बता देगा. घटना आश्रम इलाके के हरीनगर में स्थित ट्रांसजेंडर के फ्लैट में 10 जनवरी को हुई.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सनलाइट कालोनी में 22 वर्षीय ट्रांसजेंडर की उसके पुरुष मित्र और सहयोगी ने कथित रूप से चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान हिमांशु कुमार (20) और उसके सहयोगी सोनू कुमार (21) के रूप में हुई है. ट्रांसजेंडर ने हिमांशु को धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह दोनों के संबंधों के बारे में उसके (हिमांशु) पिता को बता देगा. घटना आश्रम इलाके के हरीनगर में स्थित ट्रांसजेंडर के फ्लैट में 10 जनवरी को हुई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और कॉल रिकॉर्ड की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि हिमांशु मृतक का पुराना दोस्त था और अकसर फ्लैट पर आया-जाया करता था. हालांकि, पैसे नहीं देने पर दोनों के संबंधों को सार्वजनिक किए जाने की कथित धमकी मिलने के बाद उसने ट्रांसजेंडर की हत्या की साजिश की.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, हिमांशु ने अपने पिता की दुकान में काम करने वाले सोनू को अपने साथ अपराध करने के लिए तैयार किया और उसे एक बढिया मोबाइल फोन भी दिया. पुलिस ने बताया कि हिमांशु स्नातक की पढ़ाई कर रहा है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement