Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के पांच जज हुए कोरोना संक्रमित, समलैंगिक विवाह मामले पर टली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के पांच जज भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जजों को कोविड पॉजिटिव होने के बाद सोमवार को समलैंगिक विवाह मामले पर होने वाली सुनवाई टल गई हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के कुल 5499 टेस्ट किए गए और 909 मरीज ठीक हुए हैं. देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 66,170 तक पहुंच चुकी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के पांच जज भी कोविड संक्रमित हो गए हैं. संक्रमण की चपेट में आए जज समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी यानी सेम सेक्स मैरिज केस की सुनवाई कर रहे. इसमें संविधान पीठ के एक जज भी शामिल हैं. 

सूत्रों के अनुसार, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस एस रवींद्र भट्ट, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा वर्तमान में COVID-19 के नए वैरिएंट से पीड़ित हैं. वहीं जस्टिस सूर्यकांत एक सप्ताह पहले ही कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं. 

Advertisement

इस वजह से सोमवार को संविधान पीठ में इस महत्वपूर्ण संवैधानिक मुद्दे पर होने वाली सुनवाई नहीं हो पाएगी क्योंकि पीठ नहीं बैठेगी. ये जज गुरुवार तक समलैंगिक विवाह मामले की सुनवाई करे रहे पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के हिस्से के रूप में बैठे थे.

पीठ के बाकी सदस्य जजों के सेहत की निगरानी की जा रही है.  हाल ही में एक जज कोविड संक्रमण से मुक्त होकर कोर्ट में वापस आए हैं.  इस समस्या की वजह से या तो समलैंगिक विवाह मामले में सुनवाई टलेगी या फिर संक्रमित जज ऑनलाइन पीठ में शामिल होंगे.

देश में कोरोना के 66170 एक्टिव केस

देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 66,170 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है. सरकार ने इन राज्यों को एहतियात बरतने को कहा है.

Advertisement

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोविड-19 से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 909 लोगों की रिकवरी हुई है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर लगभग 28 फीसदी है. राजधानी में एक्टिव मरीज चार हजार के आसपास है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के कुल 5499 टेस्ट किए गए और 909 मरीज ठीक हुए. 

हाई कोर्ट में मास्क पहनना अनिवार्य

दिल्ली हाइकोर्ट ने राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अपने कर्मचारियों के साथ-साथ वकीलों और उनके मुवक्किलों को भी अदालत परिसर में हर समय मास्क पहनने का निर्देश दिया है.

कोर्ट ने लोगों से बड़ी संख्या में इकट्ठा नहीं होने एवं कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करने को भी कहा है. दिल्ली हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस ने अपने रजिस्ट्रार जनरल से उनके आदेशों का पालन हो सुनिश्चित करने को कहा है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement