Advertisement

तबलीगी जमात के कार्यक्रम की जांच CBI से कराने की याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस

याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. ऐसे में अब दो हफ्ते में केंद्र सरकार को कोर्ट में जवाब दाखिल करना है.

तबलीगी जमात मामला (फाइल फोटो- आज तक) तबलीगी जमात मामला (फाइल फोटो- आज तक)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • तबलीगी जमात के कार्यक्रम की जांच CBI से कराने की मांग
  • याचिका पर SC ने दिया केंद्र को नोटिस
  • दो हफ्ते में केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करना है

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हजारों लोगों को इकट्ठा किए जाने की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई थी. इस बाबत सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई, जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.

कोर्ट ने क्या कहा? 

इस मसले पर याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि मौलाना साद अभी तक सामने नहीं आया है और पुलिस ने उसके बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया है. इस पर कोर्ट ने कहा कि आप एक शख्स की बात कर रहे हैं, लेकिन हम मूल समस्या पर बात कर रहे हैं. 

Advertisement

केंद्र सरकार को दाखिल करना है जवाब 

याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. ऐसे में अब दो हफ्ते में केंद्र सरकार को कोर्ट में जवाब दाखिल करना है.

चीफ जस्टिस ने कही ये बात 

वहीं, सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस (सीजेआई) ने कहा कि 'बात मौलाना साद की नहीं है, पहले तबलीगी जमात के नाम पर लोग जमा हुए फिर अब किसान जमा हो गए. मुझे नहीं पता कि किसानों को कोविड से प्रोटेक्शन मिला है क्या? सीजेआई ने कहा कि हमें मुख्य समस्या पर बात करनी होगी. कोर्ट ने कहा कि सरकार को भीड़ इकट्ठा होने को लेकर गाइडलाइन बनानी चाहिए.' साथ ही कोर्ट ने कहा कि आपने मरकज की घटना से क्या सीखा? 

देखें- आजतक LIVE TV

पहले दिया था ये आदेश 

Advertisement

मालूम हो कि इससे पहले तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 36 विदेशी नागरिकों को साकेत कोर्ट ने बरी कर दिया था. इन सभी 36 विदेशी नागरिकों पर महामारी एक्ट के उल्लंघन का आरोप था. इन विदेशियों पर आरोप था कि वो ये बात छुपाकर और कोरोना निर्देशों की अनदेखी करते हुए मस्जिद में इकट्ठा रह रहे थे. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement