Advertisement

दिल्ली पर अधिकार की लड़ाई पर फिर इंतजार! सुप्रीम कोर्ट में अब 8 दिसंबर को होगी सुनवाई

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच की लड़ाई खुलकर सामने आती रही है. दोनों एक-दूसरे पर कई तरह के गंभीर आरोप लगते रहते हैं. केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर उपराज्यपाल पर आरोप लगाए थे.

अरविंद केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना अरविंद केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

दिल्ली सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल के बीच अधिकारों के विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ 8 दिसंबर से सुनवाई करेगी. केंद्र सरकार की तरफ से आज गुरुवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने CJI की पीठ के सामने मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि 24 नवंबर से यही संविधान पीठ नोटबंदी के मामले पर सुनवाई करने वाली है. इस वजह से इस मामले की सुनवाई की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाए.

Advertisement

वहीं दिल्ली सरकार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इस मामले में पहले ही अनेक बार सुनवाई टाली जा चुकी है. इसलिए कोर्ट यह सुनिश्चित करे कि तय की जा रही अगली तारीख पर सुनवाई हो जाए. इसे आगे ना टाला जाए. दरअसल, 11 नवंबर को CJI जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा था कि संविधान पीठ दिल्ली और केंद्र के बीच सेवाओं को लेकर उठे विवादों से संबंधित संवैधानिक मुद्दा तय करेगा. इस पर सुनवाई 24 नवंबर को तय की गई थी.

बता दें कि दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच की लड़ाई खुलकर सामने आती रही है. दोनों एक-दूसरे पर कई तरह के गंभीर आरोप लगते रहते हैं. केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर उपराज्यपाल पर आरोप लगाए थे. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में कुछ दिनों पहले ही कोई और याचिका पर रोक लगाते हुए सुनवाई की तारीख 24 नवंबर रखी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement