दिल्ली में शराबबंदी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे स्वामी अग्निवेश

दिल्ली में पूरी तरह से शराबबंदी की मांग को लेकर स्वामी अग्निवेश, मुफ़्ती मुकर्रर जैसे धर्मगुरु सड़क पर उतरे और उन्होंने केजरीवाल सरकार से दिल्ली में शराब और नशाखोरी पर रोक लगाने की मांग की.

Advertisement
स्वामी अग्निवेश स्वामी अग्निवेश

संदीप कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

दिल्ली में पूरी तरह से शराबबंदी की मांग को लेकर स्वामी अग्निवेश, मुफ़्ती मुकर्रर जैसे धर्मगुरु सड़क पर उतरे और उन्होंने केजरीवाल सरकार से दिल्ली में शराब और नशाखोरी पर रोक लगाने की मांग की. दूसरे धर्मो के गुरुओं मे परमंजीत सिंह चंडोक, ठाकुर बलबीर सिंह और कुलदीप सिंह भोगल जैसे लोग भी शामिल हुए जिन्होंने हर धर्म की तरफ से इस मार्च की अगुवाई की और दिल्ली सरकार से बार और शराब बंद करने की मांग की.

Advertisement

इस मौके पर स्वामी अग्निवेश ने केजरीवाल सरकार की निंदा करते हुए दिल्ली में पूरी तरह से शराबबंदी करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने केजरीवाल सरकार के 58 नए महिला ठेके खोलने के निर्णय की कड़ी आलोचना की.

सभी धर्मो के धर्मचारियों ने मिलकर लाल किला से लेकर चांदनी चौक के फतेहपुर मस्जिद तक शराब के खिलाफ मार्च निकाला और सरकार से फैसला लेने की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement