Advertisement

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को योगेंद्र यादव की चुनौती

स्वराज अभियान के दिए शराब के ठेकों के आंकड़ों को दिल्ली में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गलत बताया था. इस पर योगेंद्र यादव ने सीएम केजरीवाल को चुनौती दी है.

योगेंद्र यादव योगेंद्र यादव
मणिदीप शर्मा/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:25 AM IST

आम आदमी पार्टी से निकाले गए और स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है. दरअसल स्वराज अभियान के दिए शराब के ठेकों के आंकड़ों को दिल्ली में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गलत बताया था.

स्वराज अभियान के आंकड़ों को सिसोदिया ने बताया था गलत
योगेंद्र यादव ने कहा कि स्वराज अभियान ने अलग-अलग RTI के आधार पर 58 से 217 नई शराब की दुकान खोलने के आंकड़े दिए, लेकिन उपमुख्यमंत्री ने इन दावों को झूठा बताया. योगेंद्र यादव ने ये भी कहा कि प्रशांत भूषण और उन्हें झूठ बोलने की आदत नहीं है.

Advertisement

दिल्ली की जनता को सच बताए AAP
यादव ने कहा, 'सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार को चुनौती देता हूं कि अगर यह लिस्ट गलत है और आपके उपमुख्यमंत्री का दावा सही है, तो मैं सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा. लेकिन अगर आपकी सरकार झूठ बोल रही थी, तो कम से कम दिल्ली की जनता से माफी मांगकर सच बताइए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement