Advertisement

शीला दीक्षित को समन क्यों नहीं करता ACB: स्वाति मालीवाल

स्वाति ने कहा कि 'मैंने एसीबी को 128 पन्नों की शिकायत दी है और बताया है कि शीला दिक्षित के कहने पर इंटरनेशनल वुमेन डे मनाने के नाम पर आयोग ने एक दो खास कंपनियों को एक दिन के लिए ही 90 लाख रुपये तक दे दिए. लेकिन मेरी शिकायत पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

स्वाति मालीवाल स्वाति मालीवाल
प्रियंका झा/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

दिल्ली महिला आयोग में की गई भर्तियों में कथित अनियमितताओं को लेकर शुक्रवार को मनीष सिसोदिया एसीबी के सामने पेश हुए. मनीष सिसोदिया ने तो एसीबी पर सवाल उठाया ही स्वाति मालीवाल भी एसीबी से काफी नाराज दिखीं. स्वाति मालीवाल ने 'आज तक' को दिए इंटरव्यू मे कहा कि 'हम काम कर रहे है इसलिए हमें परेशान किया जा रहा है, मनीष का आयोग मे होने वाली भर्ती से कोई लेना देना ही नहीं है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है.

Advertisement

स्वाति ने कहा कि 'मैंने एसीबी को 128 पन्नों की शिकायत दी है और बताया है कि शीला दिक्षित के कहने पर इंटरनेशनल वुमेन डे मनाने के नाम पर आयोग ने एक दो खास कंपनियों को एक दिन के लिए ही 90 लाख रुपये तक दे दिए. लेकिन मेरी शिकायत पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. शीला दिक्षित के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की अभी तक एसीबी ने.

स्वाति ने कहा कि हमारे यहां पर ज्यादातर लोगों को 15 से 35 हजार की तनख्वाह पर रखा गया. लोगों को अपना घर चलाने के लिए इतना पैसे हो देने होंगे न. खुद मुझे 30 हजार की तनख्वाह मिलती है. स्वाति बोलीं कि मैं तो इस पर भी तैयार हूं कि मुझे 70 लोग रिप्लेस करके दे दो. काम तो करना पड़ेगा न. क्या पहले की तरह सुस्ती से काम करें. हमने आयोग में सबसे बेहतर काम करके दिखाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement