Advertisement

Swati Maliwal Case: CM आवास पर हलचल तेज, अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में मारपीट का मामला सामने आने के बाद हो रही राजनीति ने राष्ट्रीय राजधानी की गर्मी और ज्यादा बढ़ा दी है. इस मामले में नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं, जिससे विभव कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

स्वाति मालीवाल और विभव कुमार (फाइल फोटो) स्वाति मालीवाल और विभव कुमार (फाइल फोटो)
श्रेया चटर्जी/अरविंद ओझा/सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में मारपीट का मामला सामने आने के बाद हो रही राजनीति ने राष्ट्रीय राजधानी की गर्मी और ज्यादा बढ़ा दी है. स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. विभव की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंच गए हैं. इसके बाद दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज भी मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं.

Advertisement

स्वाति मालीवाल मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. AAP सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो सीएम आवास का है और 13 मई का है. CCTV वाले इस वीडियो में दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल तेजी से सीएम हाउस से बाहर निकलती नजर आ रही हैं और एक महिला सुरक्षाकर्मी उनका हाथ पकड़कर बाहर ले जा रही हैं. इस दौरान तीन और सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं.

आज मामले से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है. आइए जानते हैं स्वाति मालीवाल मामले से जुड़े हर बड़े अपडेट...

- स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में गिरफ्तार विभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी. विभव कुमार की जमानत अर्जी अर्थहीन हो गई है. बहस पूरी होने के बाद लोक अभियोजक ने अदालत को बताया कि विभव कुमार को शाम 4.15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले आदेश सुरक्षित रखा गया था.

Advertisement

- स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में हुई मारपीट के मामले में आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास से हिरासत में लिया और कुछ देर बाद उनके गिरफ्तारी की पुष्टि की गई. पुलिस अब विभव को लेकर अस्पताल ले जाएगी. बता दें कि विभव की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी.

- AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि स्वाति मालीवाल से जुड़ा मुख्यमंत्री आवास का जो वीडियो सामने आया, उसको पूरे देश ने देखा. उसमें वो साफ-साफ कह रही हैं कि मैंने 112 पर कॉल कर दिया है और पुलिस आने वाली है. उनके शब्दों से ये स्पष्ट है कि जिस वक्त का वो वीडियो है, वो उस समय के बाद का है, जिस समय वो कह रही हैं कि उन पर हमला हुआ है. वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि ना उनका कपड़ा फटा है, ना चोट लगी है, ना दर्द से कराह रही हैं, ना सिर पर चोट लगी हुई है. 

उन्होंने आगे कहा कि स्वाति मालीवाल ने जो बातें FIR में कही हैं, वो सरासर झूठ हैं. वो ऊंची आवाज में पुलिसकर्मियों को धमका रही हैं. वो कहीं भी शिकायत करती नहीं नजर आ रही हैं बल्कि वो विभव कुमार के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रही हैं. कल जो वीडियो आया, उससे उनके आरोपों का पर्दाफाश हो गया है. 

Advertisement

आतिशी ने आगे कहा कि हम आज दूसरा वीडियो दिखा रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास के गेट का CCTV फुटेज साफ-साफ दिखाता है कि स्वाति मालीवाल बिना किसी परेशानी के बाहर जा रही हैं और एक महिला पुलिसकर्मी को झटका देती हैं और उन्हें डांट रही हैं. कहीं पर ना तो चोट लगी है और ना ही कपड़े फटी हुई हैं. 

स्वाति मालीवाल के नए वीडियो में क्या दिखा?

शनिवार को सीएम स्वाति मालीवाल से संबंधित नए वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही स्वाति मालीवाल सीएम हाउस से बाहर सड़क पर पहुंचती हैं, महिला सुरक्षाकर्मी से अपना हाथ झटकती हैं. इस दौरान वहां दो पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं और स्वाति सीएम आवास की तरफ इशारा करते हुए उनसे कुछ कहती हैं. हालांकि 'आजतक' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं स्वाति ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोग  घर के CCTV से छेड़छाड़ कर रहे हैं.

आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल से जुडे़ दोनों वीडियो से समझ आ जाता है कि उनके द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं और यह पूरी तरह षडयंत्र है.

मुख्यमंत्री आवास पहुंची दिल्ली पुलिस, विभव कुमार के बारे में मिली थी जानकारी

स्वाति मालीवाल मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम CM हाऊस पहुंची है. पुलिस को कुछ जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस आई, एडिशनल डीसीपी और एसएचओ आए. सूत्रों के मुताबिक सीएम केजरीवाल के पीए विभव के दिल्ली में होने की जानकारी पुलिस के पास आई, जिसके बाद पुलिस मुख्यमंत्री आवास पहुंची. अगर विभव पुलिस को मिलते हैं, तो पुलिस उनको हिरासत में लेगी और सिविल लाइन पुलिस स्टेशन लेकर जायेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement