Advertisement

अवैध स्पा सेंटर पर सख्त MCD, स्वाति मालीवाल के आरोपों से किया इनकार

कमलजीत सहरावत ने बताया कि दिल्ली नगर निगम को स्पा के लिए लाइसेंस जारी करने का अधिकार 2014 में मिला है. ऐसे में बड़े होटलों में कुछ स्पा इंटरनेशनल स्पा एसोसिएशन की रजिस्ट्रेशन से चल रहे हैं. ऐसे में वहां पर उनका कोड ऑफ कंडक्ट लागू होगा. लेकिन किसी भी तरह के अनैतिक कार्य को एमसीडी स्वीकार नहीं करेगी.

कमलजीत सहरावत ने स्वाति मालीवाल के आरोपों का किया खंडन कमलजीत सहरावत ने स्वाति मालीवाल के आरोपों का किया खंडन
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

  • अवैध स्पा और मसाज सेंटरों के खिलाफ जारी है कार्रवाई
  • स्वाति मालीवाल ने दिल्ली MCD पर लापरवाही का लगाया आरोप
  • MCD ने स्वाति मालीवाल के आरोपों से किया इनकार
दिल्ली में अवैध स्पा और मसाज पार्लर को लेकर सियासत तेज हो गई है. बुधवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली नगर निगम पर अवैध स्पा और मसाज सेंटर पर कार्रवाई से यू टर्न लेने का आरोप लगाया. स्वाति मालीवाल ने कहा कि एमसीडी के पास भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बड़े नेताओं का फोन चला गया और उन्हें स्पा और मसाज पार्लर पर कार्रवाई न करने को कहा गया है.

इस पर दिल्ली नगर निगम ने एतराज जताया है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में नेता सदन कमलजीत सहरावत कहती हैं कि हम अपने रुख पर कायम हैं. दिल्ली नगर निगम अपनी एडवाइजरी को वापस नहीं ले रही है.

Advertisement

कमलजीत सहरावत ने कहा कि एमसीडी ने अब तक 65 स्पा पर कार्रवाई की है. इन्हें सील किया जा चुका है. इनमें से 12 को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल द्वारा की गई रेड के बाद सील किया गया.

जारी रहेगी क्रॉस जेंडर मसाज पर रोक

कमलजीत सहरावत ने बताया कि दिल्ली नगर निगम को स्पा के लिए लाइसेंस जारी करने का अधिकार 2014 में मिला. ऐसे में बड़े होटलों में कुछ स्पा इंटरनेशनल स्पा एसोसिएशन की रजिस्ट्रेशन से चल रहे हैं. ऐसे में वहां पर उनका कोड ऑफ कंडक्ट लागू होगा. लेकिन किसी भी तरह के अनैतिक कार्य को एमसीडी स्वीकार नहीं करेगी.

कमलजीत कहती हैं कि एमसीडी से रजिस्टर्ड सभी स्पा में क्रॉस जेंडर मसाज पर रोक जारी रहेगी. साउथ एमसीडी के पास 297 रजिस्टर्ड स्पा और मसाज सेंटर है. हालांकि इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली में अवैध रूप से 2000 से ज्यादा स्पा और मसाज सेंटर चल रहे हैं. बीते वर्ष भी दिल्ली महिला आयोग ने अवैध स्पा और मसाज सेंटर का मुद्दा उठाया था जिसके बाद दिल्ली नगर निगम ने 70 से ज्यादा स्पा को सील कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement