Advertisement

स्वाति मालीवाल बोलीं- आरोपी ने पहले भी महिलाओं को शिकार बनाया, BJP ने कहा- फर्जी स्टिंग है

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया था. दिल्ली में एक कार चालक ने स्वाति को 10 से 15 मीटर तक घसीटा था. घटना दिल्ली एम्स के पास की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बताया था कि वे दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रहीं थी. तभी एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में उनसे छेड़छाड़ की. जब उन्होंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में उनका हाथ बंद कर चालक ने उन्हें घसीटा.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के स्टिंग को बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने फर्जी बताया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के स्टिंग को बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने फर्जी बताया है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ सड़क पर अभद्रता का मामला गरमा गया है. घटना के दूसरे दिन स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर ट्वीट किया और आरोपी कार ड्राइवर पर पहले भी महिलाओं से अभद्रता करने का दावा किया है. उन्होंने ऐसे ही एक पीड़ित महिला का वीडियो भी अटैच किया. स्वाती ने कहा कि अच्छा हुआ, मैंने उसको पकड़वाया. वहीं, स्वाति के इस स्टिंग को बीजेपी ने फर्जी करार दिया है. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आरोपी कार ड्राइवर AAP के विधायक प्रकाश जरवाल का सहयोगी-करीबी है. उन्होंने एक फोटो भी शेयर की और कहा कि दोनों की कॉल रिकॉर्डिंग निकाली जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी.

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया और लिखा- जिस आदमी ने मुझे छेड़ा उसने और महिलाओं को भी शिकार बनाया है. एक लड़की ने 181 हेल्पलाइन पर फोन कर बताया- कैसे इस आदमी ने 17 जनवरी को लोधी रोड पर कई बार गाड़ी उसके आगे रोकी और गाड़ी में बैठने को कहा. अच्छा हुआ मैंने उसको पकड़वाया. सबसे अपील है डरे नहीं, आवाज उठाएं.

पीड़ित महिला बोली- पहले इग्नोर किया, फिर उसे देखा

स्वाति ने एक महिला का जो वीडियो अटैच किया है. उसमें वो कह रही है कि आज सुबह एक न्यूजपेपर में मैंने देखा कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ छेड़छाड़ हुई है. आरोपी की भी फोटो प्रकाशित हुई है. मैं बताना चाह रही हूं कि मंगलवार शाम 7 बजे से साढ़े 7 बजे के बीच लोधी कॉलोनी में भी यही शख्स मुझे मिला था और लिफ्ट लेने के लिए कह रहा था. बार-बार यूटर्न लेकर मेरे पास आ रहा था. मैंने पहली बार इग्नोर में किया और दाएं-बाएं देखने लगी. जब कई बार आया तब मैंने उसकी तरफ देखा. हालांकि, मैं जल्द वहां से निकलना चाहती थी. लेकिन बस नहीं मिल रही थी. जिसकी वजह से थोड़ा प्रॉब्लम हुई. 

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा- सच्चाई करने करने वाली है

इधर, बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने स्वाति मालीवाल के स्टिंग को फर्जी बताया है और बड़ा दावा किया है. मनोज तिवारी ने कहा कि 24 घंटे पहले दिल्ली में एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई. ये घटना आम आदमी पार्टी की महिला नेत्री स्वाती मालीवाल के साथ होना बताया गया. मुझे बहुत चिंता हुई. क्योंकि, हम सब महिला सुरक्षा को लेकर बहुत सतर्क और सजग हैं. जब मैं इसके तह में गया तो हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई. सड़क पर एक कार आती है, फिर हाथ फंसता है. ऐसा कहा जाता है कि कार से हाथ खींचने की कोशिश की. ये सारी जानकारी आपको स्तब्ध कर देगी.

बीजेपी ने आरोपी को AAP विधायक का बताया करीबी 

मनोज तिवारी ने एक फोटो दिखाई. जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल के साथ हरीश नाम का शख्स खड़ा है. उन्होंने आगे कहा- ये वही हरीश है, जो कार चला रहा था. ये शख्स AAP विधायक प्रकाश जरवाल का कितना करीबी है, ये फोटो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही कार ड्राइवर हरीश को ट्रेस किया और तत्काल गिरफ्तार किया. ये तारीफ करने लायक है. चूंकि, ये घटना महिला के साथ हुई थी, इसलिए पुलिस ने बड़ी तेजी से काम किया. लेकिन सामने ये आया कि आरोपी कार ड्राइवर हरीश तो AAP विधायक प्रकाश जरवाल का साथी है. 

Advertisement

उन्होंने कहा- अब अगर ये साथी है तो इसका मतलब कि पूरी घटना एक फर्जी स्टिंग की तरह है, जो एक निजी चैनल के साथ किया गया है. ये दिल्ली को स्तब्ध करने वाला मामला है. जिनके ऊपर दिल्ली की जिम्मेदारी है, जिन लोगों को दिल्ली ने चुना है, वो दिल्ली को कौन सी तस्वीर दिखाना चाह रहे हैं? हम ये नहीं कह रहे हैं कि ऐसी घटना नहीं हो सकती है या नहीं हुई है. मगर ये फर्जी स्टिंग करने की आवश्यकता क्यों पड़ी? क्यों वो कार आती है, फिर दोबारा घूमकर आती है. क्यों वहां खड़ी महिला नेत्री घूमकर दूसरी तरफ जाती हैं? और यहां तक कि वीडियो बता रहा है कि खुद ही कार के अंदर हाथ डालती हैं. बाद में जब ये ड्राइवर पकड़ा जाता है तो पता चलता है कि आम आदमी पार्टी का ही एक कार्यकर्ता है. 

मनोज तिवारी ने पूछा- इस तरह की फर्जी स्टिंग क्यों. इसके तह में जाना होगा. इसकी एक-एक जानकारी लेनी होगी. इसलिए पुलिस को प्रकाश जरवाल और हरीश के फोन की कॉल डिटेल निकालनी होगी. ये पता करना चाहिए कि उस दिन इन दोनों के बीच कितनी बार बात हुई और किस-किस से बात हुई. जब ये सब आएगा- तब दूध का दूध और पानी का पानी होगा. महिला सुरक्षा का भी ध्यान रखना है और इसके नाम पर जो फर्जी स्टिंग बनाते हैं, उनको भी बताना पड़ेगा कि ये मजाक दिल्ली के साथ अच्छा नहीं है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement