Advertisement

DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कार्यकाल बढ़ा, सीएम केजरीवाल ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद के लिए स्वाति मालीवाल का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया है. केजरीवाल ने तारीफ करते कहा कि DCW अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने अच्छा काम किया है.

स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो) स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)
सना जैदी/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पद की कमान एक बार फिर स्वाति मालीवाल को सौंपी जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है. बता दें कि दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद आम आदमी पार्टी सरकार ने 2015 में स्वाति मालीवाल को पहली बार आयोग का अध्यक्ष बनाया था.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद के लिए स्वाति मालीवाल का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया है. केजरीवाल ने तारीफ करते कहा कि DCW अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने अच्छा काम किया है.

Advertisement

स्वाति मालीवाल ने कुछ ही देर में ट्वीट पर मुख्यमंत्री को समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया. स्वाति ने लिखा कि नए कार्यकाल में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा, सम्मान और समानता के लक्ष्य को पाने के लिए अब हम दोगुना काम करेंगे.

उधर दिल्ली महिला आयोग ने भी अपने 3 साल के कामकाज को जनता के बीच रखने की तैयारी कर ली है. 24 जुलाई को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में स्वाति मालीवाल अपने आयोग की सदस्य के साथ अबतक निपटाए गए मामलों के बारे में बताएंगी.

हाल ही में स्वाति मालीवाल अपने अनशन को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में आईं थीं. बच्चियों से बलात्कार करने वालों को फांसी की सज़ा दिलाने की मांग को लेकर मालीवाल ने 9 दिनों तक अनशन किया था. इस दौरान उन्हें कई राजनीतिक दलों और दिल्ली के मुख्यमंत्री का जमकर समर्थन मिला था.

Advertisement

गौरतलब है कि 2015 में स्वाति मालीवाल की नियुक्ति को लेकर काफी विवाद हुआ था. तब दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग थे. इसके बाद अध्यक्ष पद पर रहते हुए दिल्ली महिला आयोग में बेजा नियुक्तियों को लेकर भी स्वाति मालीवाल विवादों में रह चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement