Advertisement

दिल्ली में स्वाइन फ्लू ने फिर दी दस्तक, सामने आए कई मामले

जीका वायरस के बाद अब उत्तर भारत में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है. राजधानी दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों में इनके मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक (फाइल फोटो, रॉयटर्स) दिल्ली में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक (फाइल फोटो, रॉयटर्स)
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

उत्तर भारत में जैसे-जैसे मौसम करवट ले रहा है बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है. राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है. राजधानी के कई अस्पतालों में बीते दिनों स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए हैं.

स्वाइन फ्लू (H1N1 वायरस) के अधिकतर मामले एम्स, सफदरजंग, सरगंगा राम अस्पताल और RML जैसे अस्पतालों में सामने आ रहे हैं. RML अस्पताल की प्रवक्ता स्मृति तिवारी ने बताया कि अभी तक उनके यहां 76 मामले ऐसे सामने आए हैं, जिनमें H1N1 वायरस पाया गया है. इनमें से सात केस पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले महीने दो मौतें भी हुई थीं.

Advertisement

जबकि सफदरजंग अस्पताल में भी तीन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. सफदरजंग अस्पताल में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बना दिया गया है, ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो पाए.

गौरतलब है कि उत्तर भारत में इससे पहले भी जीका वायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है. सिर्फ उत्तर भारत ही नहीं बल्कि कर्नाटक में भी इस साल स्वाइन फ्लू के कई मामले सामने आ चुके हैं.

आपको बता दें कि स्वाइन फ्लू के लक्षण यूं तो आम फ्लू की तरह ही होते है. स्वाइन फ्लू का वायरस सूअर से फैलता है. इसमें पहले पीड़ित शख्स का गला खराब होता है और फिर खांसी के बाद तेज बुखार हो जाता है.

मरीज को पेट में दर्द जैसी शिकायत भी होती है. अगर वक्त पर इलाज न हो तो फिर मरीज की हालत धीरे-धीरे खराब होने लगती है और देर होने पर दवाओं का असर भी खत्म हो जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement