Advertisement

जमात केस: ईडी ने मौलाना साद और मरकज से जुड़े कुछ लोगों से की पूछताछ

मौलाना साद से पूछताछ से पहले ईडी की टीम समझना चाहती है कि कैसे मरकज को चलाया जाता था. ईडी अधिकारियों की ओर से जानने की कोशिश की जा रही है मरकज के पैसों की देखभाल कौन करता था.

तबलीगी जमात के अमीर मौलाना मोहम्मद साद तबलीगी जमात के अमीर मौलाना मोहम्मद साद
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

  • मरकज के विदेशी फंडिंग की जांच कर रही है ईडी
  • मौलाना से पूछताछ से पहले जानना चाहती है राज

तबलीगी जमात से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मौलाना साद और मरकज से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ की. इसके साथ ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. मौलाना साद से पूछताछ से पहले ईडी की टीम समझना चाहती है कि कैसे मरकज को चलाया जाता था.

Advertisement

ईडी अधिकारियों की ओर से जानने की कोशिश की जा रही है मरकज के पैसों की देखभाल कौन करता था. यह पैसे कहां से और कैसे आते हैं. क्या यह पैसे डोनेशन के जरिए आते हैं. पिछले हफ्ते ही ईडी ने मौलाना साद समेत मरकज से जुड़े कई लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मौलाना का एक और ऑडियो संदेश

मौलाना साद सामने नहीं आ रहा है, लेकिन हर दूसरे दिन उसका एक ऑडियो संदेश जरूर जारी हो रहा है. नए ऑडियो संदेश में मौलाना साद इंसानियत की बातें कर रहा है और जमात के उन लोगों से रक्तदान की अपील कर रहा है, जो कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. उसने ऐसा प्लाज्मा से इलाज की संभावना को देखते हुए किया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

करीब 3 मिनट लंबी ऑडियो क्लिप में मौलाना साद ने लोगों से भूखों तक खाना पहुंचाने के लिए भी अपील की है. मौलाना लगातार सरकार को मदद देने, जांच करवाने और लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रहा है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्राइम ब्रांच के कहने के बावजूद उसने अभी तक खुद अपना कोरोना का टेस्ट नहीं करवाया है.

यही नहीं उसने क्राइम ब्रांच के कई सवालों के जवाब भी नहीं दिए हैं. दूसरी तरफ, जांच से बचने के लिए उसने वकीलों की फौज खड़ी कर दी है. अब 4 वकील मरकज और खुद उसके बचाव के लिए कानूनी दांव आजमाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement