Advertisement

दिल्ली: नवरात्रि पर पूजा करने मंदिर पहुंचे श्रद्धालु, मूर्तियां टूटी देखा फैला आक्रोश, जाम लगाकर किया हंगामा 

नवरात्रि के पहले दिन शरारती तत्व ने मंदिर में मूर्तियां तोड़ दीं. इससे आक्रोशित श्रद्धालुओं ने मार्ग जामकर हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. वहीं इस मामले में एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST
  • द्वारका ककरौला गांव का है मामला 
  • पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
  • मानसिक कमजोर बताया जा रहा आरोपी 

दिल्ली के द्वारका ककरौला गांव इलाके में बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर की मूर्तियां तोड़ दी गईं, जिसकी जानकारी सुबह लगने के बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं आक्रोशित लोगों ने द्वारका मोड़ स्थित मेन नजफगढ़ रोड पर ट्रैफिक जाम करके जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप था कि आज मंगलवार है और नवरात्रि का पहला दिन है. इसीलिए साजिश के चलते मंदिर की मूर्तियों को तोड़ा गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

द्वारका के ककरौला गांव  इलाके में  बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर की मूर्तियां तोड़ दी गईं. यहां पर हनुमान मंदिर और माता मंदिर एक साथ बने हुए है. दोनों ही मंदिरों की मूर्तियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वहीं मामले की जानकारी उस वक्त लगी, जब आज सुबह के समय पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुंचे. मंदिर की मूर्तियों को टूटा हुआ देख कर आसपास के लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. ऐसे में मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. 

वहीं घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया. आक्रोशित लोगों ने द्वारका मोड़ स्थित मेन नजफगढ़ रोड पर ट्रैफिक जाम लगाकर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की. वहीं लोगों का आरोप है कि आज मंगलवार है और नवरात्रि का पहला दिन है. इसी के चलते साजिश के तहत आसामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर की मूर्तियों को तोड़ा गया है.

Advertisement

घटना से आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. राम नाम के नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया. जाम होने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. पुलिस अधिकारियों ने बमुश्किल लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया, इसके बाद जाम खुलवाया जा सका. वहीं पुलिस ने भगवान की मूर्तियों तोड़ने के आरोप में महेश नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दिमागी रूप से कमजोर बताया जा रहा है. कुछ समय पहले भी आरोपी का न्यूड वीडियो भी सामने आया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement