Advertisement

सिंघु बॉर्डरः संयुक्त किसान मोर्चा के मंच की बैरिकेडिंग का दावा, पुलिस ने किया खारिज

दिल्ली पुलिस ने एक ट्विटर हैंडल के जरिये सिंघु बॉर्डर पर ड्रोन से बम गिराने के दावे को खारिज किया है. दिल्ली पुलिस ने बम गिराने के दावे को कोरी कल्पना बताई है.

सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले किसान (फोटो-PTI) सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले किसान (फोटो-PTI)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी
  • किसान मोर्चा के मंच की बैरिकेडिंग नहीं-पुलिस
  • बम गिराने के दावे को दिल्ली पुलिस ने किया खारिज

दिल्ली पुलिस ने एक ट्विटर हैंडल के जरिये सिंघु बॉर्डर पर ड्रोन से बम गिराने के दावे को खारिज किया है. दिल्ली पुलिस ने बम गिराने के दावे को कोरी कल्पना बताई है.

असल में, ट्रॉली टाइम्स के नाम के एक ट्विटर हैंडल से प्रदर्शनकारियों के हवाले से दावा किया है कि धरना प्रदर्शन स्थल पर लगे मंच के पास दो बम गिराये गए हैं. साथ ही किसान संगठन KSMC और संयुक्त किसान मोर्चा के मंच को घेरने का दावा किया गया है, जिसे दिल्ली पुलिस ने खारिज किया है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने आउटर नॉर्थ के डीसीपी ने ट्वीट कर बताया बम गिराने का दावा कोरी कल्पना है. वहीं  किसान संगठन KSMC और संयुक्त किसान मोर्चा का मंच दोनों चरफ से खुला हुआ है. आने-जाने पर कोई रोक नहीं है. यहां तक तय रास्तों के जरिये पहुंचा जा सकता है.

दिल्ली पुलिस ने ये बताया कि प्रदर्शनस्थल पर नागरिक सुविधाएं मसलन टॉयलेट्स, पानी टैंकर मौजूद है और प्रदर्शनकारी इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर स्थिति शांतिपूर्ण है. चक्का जाम के दौरान शरारती तत्व किसी तरह का संकट न पैदा करें, इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए थे.

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने देशभर के कई हिस्सों में आज चक्का जाम किया. यूपी और उत्तराखंड को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ये चक्का जाम बुलाया गया था. इस दौरान किसानों ने सड़कों पर जाम लगाया तो कई जगह सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement