Advertisement

दिल्ली में झील के पास था भूकंप का केंद्र, पहले भी कई बार यहां महसूस हो चुके हैं झटके

भूकंप से आए तेज झटकों के कारण दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कई ऊंची इमारतों के लोग घरों से बाहर निकल गए. एक्स पर एक पोस्ट में, दिल्ली पुलिस ने कहा, "हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं." दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से आपात स्थिति में 112 हेल्पलाइन पर कॉल करने की अपील की है.

धौला कुआं के पास स्थित झील. (तस्वीर-सोशल मीडिया) धौला कुआं के पास स्थित झील. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई. जानकारी के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में था. एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था. सुबह 5:36 बजे आया ये भूकंप पांच किलोमीटर की गहराई पर था. गनीमत की बात ये है कि किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि जिस इलाके में भूकंप का केंद्र था वहां आस पास एक झील है, जहां हर दो से तीन साल में भूकंप की घटनाएं होती रही हैं. एक अधिकारी ने बताया कि 2015 में भी इस इलाके में 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, कई सेकंड तक डोली धरती, तीव्रता 4, लेकिन दहशत में आए लोग

लोग घरों से बाहर निकले

भूकंप से आए तेज झटकों के कारण दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कई ऊंची इमारतों के लोग घरों से बाहर निकल गए. एक्स पर एक पोस्ट में, दिल्ली पुलिस ने कहा, "हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं." दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से आपात स्थिति में 112 हेल्पलाइन पर कॉल करने की अपील की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Earthquake in Delhi: तेज गड़गड़ की आवाज, गलियों में भागते लोग और दहशत... लोगों से जानिए कैसा था दिल्ली-NCR में आया भूकंप का मंजर

क्या बोले दिल्ली-एनसीआर के लोग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ऐसा लग रहा था जैसे कोई ट्रेन जमीन के नीचे चल रही हो. एक व्यक्ति ने कहा, 'सबकुछ हिल रहा था. स्टेशन पर एक वेंडर ने कहा कि जैसे ही भूकंप झटके महसूस हुए और सबकुछ हिलने लगा, कई ग्राहक चिल्लाने लगे.' अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक अन्य यात्री ने एएनआई को बताया, 'भूकंप के झटके बहुत कम समय के लिए महसूस ​किए गए, लेकिन तीव्रता इतनी अधिक थी, ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन बहुत तेज गति से आई हो.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement