
The Kashmir Files: इन दिनों द कश्मीर फाइल्स फिल्म काफी चर्चा में है. इसे लेकर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इतना ही नहीं अब एक स्कूल का नाम भी बदल दिया गया है. बता दें कि उत्तरी दिल्ली के एक नगरपालिका स्कूल का नाम बदलकर कश्मीरी पंडित नेता टीका लाल टपलू के नाम पर रखा गया है, जिनकी 33 साल पहले श्रीनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) की ओर से रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहे. एनडीएमसी शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. आलोक शर्मा ने कहा कि रोहिणी के सेक्टर -7 में स्थित 'एनडीएमसी प्राइमरी स्कूल 7-बी' का नाम बदलकर 'शहीद टीका लाल टपलू' कर दिया गया है. वह एक गुमनाम नायक थे. यह दिवंगत नेता को हमारी ओर से एक श्रद्धांजलि है.
डॉ. आलोक शर्मा ने कहा कि उन्होंने कश्मीरी पंडित नेता टीका लाल टपलू के नाम पर स्कूल का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा था, जिसे महापौर ने अग्रिम मंजूरी दे दी.
कौन थे टीका लाल टपलू
बता दें कि टपलू की 1989 में श्रीनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना का उल्लेख फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में भी किया गया है. उन्होंने कहा कि स्कूल का नाम उनके नाम पर रखने की प्रेरणा इसी फिल्म से मिली है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के पलायन और उसके बाद भारी हिंसा हुई. इसके बाद 1996 में मतदान हुआ. इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने हेरफेर किया. इस मौके पर उत्तरी दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह, बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता मौजूद रहे. विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने न केवल 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री फिल्म घोषित करने से इनकार कर दिया है, बल्कि कश्मीरी हिंदुओं के प्रति असंवेदनशीलता भी दिखाई है.