Advertisement

दिल्ली में डेंगू का कहर, चिकनगुनिया से कोई मौत नहीं: MCD

कई अस्पतालों के डॉक्टरों ने दावा किया है कि चिकनगुनिया से कोई मौत नहीं हुई है, जबकि आकंड़ों की मानें, तो दिल्ली में चिकनगुनिया से अब तक 9 मौतें हो चुकी हैं, जबकि डेंगू से 15 मौतें हुई हैं. वहीं, एमसीडी के आंकड़े के मुताबिक, अब तक सिर्फ डेंगू से 4 मरीजों ने दम तोड़ा है.

डेंगू-चिकनगुनिया से दिल्ली दहशत में डेंगू-चिकनगुनिया से दिल्ली दहशत में
अंजलि कर्मकार/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:52 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर जारी है, लेकिन एमसीडी का दावा है कि अभी तक चिकनगुनिया से कोई मौत नहीं हुई है. इस हफ्ते जारी आंकड़े में एमसीडी ने माना है कि मामले जरूर बढ़े है, लेकिन चिकनगुनिया से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

कई अस्पतालों के डॉक्टरों ने दावा किया है कि चिकनगुनिया से कोई मौत नहीं हुई है, जबकि आकंड़ों की मानें, तो दिल्ली में चिकनगुनिया से अब तक 9 मौतें हो चुकी हैं, जबकि डेंगू से 15 मौतें हुई हैं. वहीं, एमसीडी के आंकड़े के मुताबिक, अब तक सिर्फ डेंगू से 4 मरीजों ने दम तोड़ा है.

Advertisement

एमसीडी के इस हफ्ते जारी आंकड़े के मुताबिक, राजधानी में डेंगू-चिकनगुनिया से 220 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में डेंगू के अब तक कुल 1378 मामले सामने आ चुके हैं. डेंगू की दहशत का आलम ये है कि दिल्ली के अस्पताल तक डेंगू और चिकनगुनिया के वायरस से त्रस्त हैं. पिछले दिनों दिल्ली के तीन बड़े अस्पतालों मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, एलएनजेपी अस्पताल और जीबी पंत जैसे अस्पतालों के कॉम्प्लेक्स में हॉस्पिटल स्टाफ में ही डेंगू और चिकनगुनिया के करीब 22 मामले और जगह-जगह ब्रीडिंग सामने आई, जिसे देखते हुए एमसीडी ने इन अस्पतालों में अपनी फॉगिंग और एंटी लार्वा गतिविधियों को तेज किया है. वहीं चिकनगुनिया के 1578 नए मामले सामने आए है, जिससे चिकनगुनिया के मरीजो की संख्या अब बढ़कर 2625 हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement