Advertisement

Delhi: पुल की सीढ़ियां, रेलिंग, ग्रिल और दोनों लिफ्ट चुरा ले गए चोर

Delhi Crime: मकबरा-वजीराबाद रोड पर बने फुट-ओवर ब्रिज में लगी लोहे की ग्रिल, सीढ़ियां और रेलिंग को चोर चुरा ले गए. इसके अलावा चोरों ने दोनों तरफ लगी लिफ्ट भी चुरा ली. इस संबंध में दो स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी और दिल्ली पुलिस से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई पकड़ा नहीं गया है.

पुल की सीढ़ियां, रेलिंग, ग्रिल और लिफ्ट चोरी पुल की सीढ़ियां, रेलिंग, ग्रिल और लिफ्ट चोरी
अनमोल नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

दिल्ली से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चोरों ने एक पुल की सीढ़ियां, रेलिंग, ग्रिल के अलावा लिफ्ट तक चुरा ली. यह फुट-ओवर ब्रिज मकबरा-वजीराबाद रोड पर बनाया गया है, जो राष्ट्रीय राजधानी की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है. इस पुल के पीछे बाबू जगजीवन राम अस्पताल स्थित है.   

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुल को बने तकरीबन एक साल से ज्यादा का समय हो गया है. चोर पुल के दोनों किनारे लगी ग्रिल, सीढ़ियां और रेलिंग चुरा ले गए है. दोनों तरफ लगी लिफ्ट भी चोरी हो चुकी हैं. इस संबंध में दो स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी और दिल्ली पुलिस से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई पकड़ा नहीं गया. 

Advertisement
चोर पुल की सीढ़ियां, रेलिंग, ग्रिल और लिफ्ट चुरा ले गए

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह फुटओवर ब्रिज 40 फुट ऊंचा है. महिलाएं और बुजुर्ग इस पुल का इस्तेमाल नहीं करते क्योंकि यहां पर आसामाजिक तत्व बैठे रहते हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चोरी की वारदात को इन लोगों ने ही अंजाम दिया है. 

बताते चलें कि दिल्ली सरकार ने यह ब्रिज पांच साल पहले करोड़ों रुपये की लागत से बनवाया था. बुजुर्ग और बच्चों के लिए इसमें लिफ्ट भी लगाई गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement